हीट स्ट्रोक के कारण सिदर्द-उल्दी और पेट से जुड़ी समस्याएं कैसे होंगी दूर? स्वमी रामदेव से जानें उपाय
Published : Jul 03, 2021 09:58 am IST, Updated : Jul 03, 2021 10:46 am IST
हीट स्ट्रोक के कारण सिदर्द-उल्दी और पेट से जुड़ी समस्याएं कैसे होंगी दूर? स्वमी रामदेव से जानें उपाय
गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। ऐसे में सेहत से जुड़ी कई परेशानियों भी देखने को मिल रही हैं। भीषण गर्मी में बाहर निकले समय अगर लू लग जाए तो सिरदर्द और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में स्वामी रामदेव से जानें हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली परेशानियों के लिए योग और आयुर्वेदिक उपचार।