Muqabla: Nitish Kumar अभी पैसा लेकर गए..फिर क्यों नहीं आए?
Published : Jul 27, 2024 10:55 pm IST, Updated : Jul 27, 2024 11:02 pm IST
Muqabla: Nitish Kumar अभी पैसा लेकर गए..फिर क्यों नहीं आए?
आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई, जिसका बहिष्कार इंडिया ब्लॉक ने किया, लेकिन बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हुई. बैठक पूरी हो पाती उससे पहले ही दीदी नाराज होकर बीच बैठक से निकल गई.. और बाहर आकर माइक बंद करने वाला नैरेटिव चलाया