Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Prayagraj North में मंहगाई, रोजगार पर डलेंगे वोट?
Published on: February 17, 2022 18:49 IST

UP Election 2022 : Prayagraj North में मंहगाई, रोजगार पर डलेंगे वोट?

Uttar Pradesh की Prayagraj North Assembly Seat पर कभी Congress का वर्चस्व हुआ करता था. कांग्रेस ने 1957 से लेकर 80 तक लगातार यहां जीत हासिल की थी. प्रयागराज उत्तर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटरों की बाहुलता है. 2017 के Assembly Election में प्रयागराज उत्तर सीट से BJP की टिकट पर Harsh Vardhan Vajpayee विधायक चुने गए थे. वहीं कांग्रेस के Anugrah Narayan Singh दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रदेश में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है. सियासी दलों ने प्रदेश में जीत के लिए चुनावी दांव लगाना शुरू कर दिया है. प्रयागराज उत्तर सीट पर इस बार वोटिंग 27 फरवरी को होगी. कांग्रेस ने चुनावी माहौल को भांपते हुए अनुग्रह नारायण को इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं भाजपा ने इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने के उद्देश्य से हर्षवर्धन बाजपेई को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 2022 में किस दल का उम्मीदवार यहां जीत हासिल करेगा इसका फैसला 10 मार्च को होगा. इसी चुनावी माहौल के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम प्रयागराज विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement