National Sports Day: क्यों और किसकी याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस ? जानिए इसका इतिहास
Published : Aug 29, 2023 01:51 pm IST, Updated : Aug 29, 2023 01:55 pm IST
National Sports Day: क्यों और किसकी याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस ? जानिए इसका इतिहास
National Sports Day मनाने का सफर 29 अगस्त साल 2012 से शुरू हुआ था. जब इस तारीख को खिलाड़ियों को समर्पित करने का फैसला लिया गया. 29 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि इस दिन महान हॉकी प्लेयर Dhyan Chand का जन्म हुआ था.