Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'Panchayat 3' के कबूतर वाला सीन याद है! यहां SP साहब के हाथों हो गया वैसा ही कांड; देखें Video

'Panchayat 3' के कबूतर वाला सीन याद है! यहां SP साहब के हाथों हो गया वैसा ही कांड; देखें Video

अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान काफी खींच रहा है। वीडियो को देखने के बाद आपको पंचायत 3 का एक सीन याद आ जाएगा।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Aug 20, 2024 21:02 IST, Updated : Aug 20, 2024 21:02 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA छत्तीसगढ़ के SP साहब ने सच कर दिया 'Panchayat 3' वाला सीन

'पंचायत' एक ऐसी वेब सीरीज है जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों लोगों को काफी पसंद आए। पंचायत के तीसरे सीजन में एक सीन है जहां फुलेरा के पूर्व विधायक फुलेरा के सुख, शांति और समृद्धि के लिए कबूतर को आसमान में उड़ाते हैं। मगर उनके हाथों कांड हो जाता है। कबूतर सीधे नीचे गिर जाता है। इसके बाद कबूतर की मौत हो जाती है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कबूतर की मौत तो नहीं होती मगर बाकी नजारा वैसा ही होता है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जगह 15 अगस्त का प्रोग्राम आयोजित किया गया है। प्रोग्राम में सबसे पहले विधायक फिर कलेक्टर कूबतर को हवा में उड़ाते हैं और कबूतर उड़ भी जाते हैं। इसके बाद बारी SP साहब की आती है और वो अपने हाथों से कबूतर को उड़ाने की कोशिश करते हैं। मगर इस बार पंचायत वाला सीन हो जाता है और कबूतर नीचे गिर जाता है। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींच रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग अकाउंट से काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों को पंचायत का सीन याद आ गया और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा- लगता है पंचायत से कॉपी किया है। दूसरे यूजर ने लिखा- गो कबूतर गो। तीसरे यूजर ने लिखा- कबूतर ने जाने से मना कर दिया। चौथे यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद। वहीं एक यूजर ने लिखा- प्लास्टिक का कबूतर पकड़ा दिया। ये सभी कमेंट्स लोगों ने अलग-अलग पोस्ट पर किया हुआ है।

ये भी पढ़ें-

पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement