
सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शादी समारोह में लड़ते नजर आ रहे हैं। अब ये लोग आपस में क्यों लड़ रहे हैं? उसकी वजह आप सुनेंगे तो हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। दरअसल, एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि दावत का मूड पलक झपकते ही दंगल में बदल गया। मामला था बिरयानी का, जो वक्त पर प्लेट में नहीं पहुंची। बस फिर क्या, बारातियों ने घरातियों को सबक सिखाने की ठान ली और शादी का माहौल एकदम कुश्ती के अखाड़े में तबदील हो गया।
क्यों हुई ये लड़ाई?
शादी होती उससे पहले ही बारातियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वजह? बिरयानी में देरी! अब भई, देसी शादियों में खाना वक्त पर न मिले, तो ये गुस्सा तो बनता है। लेकिन ये गुस्सा इतना बढ़ा कि "बिरयानी कब आएगी?" से शुरू हुई इस बहस ने कुर्ते फाड़ने और चप्पलें बरसाने का रूप ले लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शादी का खुशनुमा माहौल पल भर में WWE रिंग में तब्दील हो गया। बाराती चिल्ला रहे थे, "हमने टाइम पर नाच-गाना शुरू किया, तुमने बिरयानी में देरी क्यों की?" और घराती भी कहां पीछे रहने वाले थे! बस, फिर क्या—लातें, घूंसे, और कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं। कोई बाल नोच रहा था, कोई कुर्ता खींच रहा था, और कुछ लोग तो जमीन पर लोटकर बस बचने की जुगत में थे।
बिरयानी बैटल पर मजे लेने लगे लोग
इस बिरयानी बैटल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। यूजर्स इस 'बिरयानी बैटल' पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान में खाने के लिए जंग तो रोज का किस्सा है।" दूसरे ने चुटकी ली, "ये घराती-बारातियों का प्यार है, इसे लड़ाई कहां कहते हैं!" बारातियों का गुस्सा, घरातियों का जवाब, और बीच में फंसी बेचारी दुल्हन, जो शायद सोच रही होगी, "मेरी शादी में ये क्या ड्रामा हो रहा है?" लेकिन अगर आप ये वीडियो देखेंगे, तो हंसी के मारे पेट पकड़ लेंगे।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन