Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. एक प्लेट बिरयानी के लिए हो गई मार, घराती-बाराती दोनों तरफ से जमकर चले लात-घूंसे, Video देख छूट जाएगी हंसी

एक प्लेट बिरयानी के लिए हो गई मार, घराती-बाराती दोनों तरफ से जमकर चले लात-घूंसे, Video देख छूट जाएगी हंसी

देसी शादियों में खाना सिर्फ खाना नहीं, इज्जत का सवाल होता है और अगर वो खाना बिरयानी हो, तो बात दिल से दिल तक जाती है। इस वीडियो में बिरयानी की भूख ने खून की प्यास तक का रास्ता तय कर लिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 05, 2025 19:18 IST, Updated : Jul 05, 2025 19:26 IST
शादी में जमकर हुई लड़ाई
Image Source : SOCIAL MEDIA शादी में जमकर हुई लड़ाई

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शादी समारोह में लड़ते नजर आ रहे हैं। अब ये लोग आपस में क्यों लड़ रहे हैं? उसकी वजह आप सुनेंगे तो हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। दरअसल, एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि दावत का मूड पलक झपकते ही दंगल में बदल गया। मामला था बिरयानी का, जो वक्त पर प्लेट में नहीं पहुंची। बस फिर क्या, बारातियों ने घरातियों को सबक सिखाने की ठान ली और शादी का माहौल एकदम कुश्ती के अखाड़े में तबदील हो गया।

क्यों हुई ये लड़ाई?

शादी होती उससे पहले ही बारातियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वजह? बिरयानी में देरी! अब भई, देसी शादियों में खाना वक्त पर न मिले, तो ये गुस्सा तो बनता है। लेकिन ये गुस्सा इतना बढ़ा कि "बिरयानी कब आएगी?" से शुरू हुई इस बहस ने कुर्ते फाड़ने और चप्पलें बरसाने का रूप ले लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शादी का खुशनुमा माहौल पल भर में WWE रिंग में तब्दील हो गया। बाराती चिल्ला रहे थे, "हमने टाइम पर नाच-गाना शुरू किया, तुमने बिरयानी में देरी क्यों की?" और घराती भी कहां पीछे रहने वाले थे! बस, फिर क्या—लातें, घूंसे, और कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं। कोई बाल नोच रहा था, कोई कुर्ता खींच रहा था, और कुछ लोग तो जमीन पर लोटकर बस बचने की जुगत में थे।

बिरयानी बैटल पर मजे लेने लगे लोग

इस बिरयानी बैटल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। यूजर्स इस 'बिरयानी बैटल' पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान में खाने के लिए जंग तो रोज का किस्सा है।" दूसरे ने चुटकी ली, "ये घराती-बारातियों का प्यार है, इसे लड़ाई कहां कहते हैं!" बारातियों का गुस्सा, घरातियों का जवाब, और बीच में फंसी बेचारी दुल्हन, जो शायद सोच रही होगी, "मेरी शादी में ये क्या ड्रामा हो रहा है?" लेकिन अगर आप ये वीडियो देखेंगे, तो हंसी के मारे पेट पकड़ लेंगे।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement