Viral Video: पाकिस्तान में हाल के दिनों में जबरदस्त बाढ़ से त्राहिमाम मचते हुए देखा गया था। इस दौरान कई वीडियो वायरल हुए जिसमें घर-दुकानें और मकान पानी में बहते हुए नजर आए थे। पाकिस्तान में बाढ़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें बाढ़ का पानी देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस भीड़ के बीच में एक दुकानदार अचानक आया और उसने मौके का फायदा उठाते हुए वहां भुट्टे की दुकान लगा ली। मजेदार बात तो ये है कि बाढ़ देख रहे लोगों ने इस दौरान जमकर भुट्टे खाए।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर आप अक्सर ऐसे वीडियो देखते होंगे जिसमें लोगों की भीड़ अनायास ही जगहों पर इकट्ठी हो जाती है। मसलन, सफाई का काम हो या जेसीबी की खुदाई...मगर पाकिस्तान में लोग इससे भी एक कदम आगे हैं वे बाढ़ का पानी देखने के लिए ही इकट्ठा हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ghantaa नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बाढ़ का पानी पूरे जोरों से बह रहा है और वहां पर लोगों की भीड़ मौजूद है। इसी दौरान एक वेंडर भुट्टे बेचने में तल्लीन है। VIDEO में मजेदार ट्विस्ट तब आया जब लोग बाढ़ का पानी देखते-देखते भुट्टा खाने भी लगे।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'एक चाय वाला भी होना चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'आपदा के अवसर में साधना इसे कहते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह व्यापार है।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'भारत और पाकिस्तान शुरुआती लोगों के लिए नहीं हैं।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'कॉर्न बनेगा करोड़पति।"
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें -
हे भगवान! JCB से भंडारे की दाल बनाने लगे ये लोग, Viral Video देख सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस