Friday, May 03, 2024
Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर: 9 साल की बच्ची ने यूक्रेन हमले में मारी गई मां को लिखी चिट्ठी- 'मां हम स्वर्ग में मिलेंगे और खुश रहेंगे'

मिसाइल के हमले से बच्ची की मां की जान चली गई। उस बच्ची ने अपनी मां के लिए इमोशनल लेटर लिखा है, जो अब वायरल हो रहा है।

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: April 11, 2022 11:56 IST
Russia-Ukraine War- India TV Hindi
Image Source : प्रतीकात्मक फोटो- PIXABAY Russia-Ukraine War

Highlights

  • बच्ची ने जो इमोशनल लेटर लिखा है उसे पढ़कर आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।
  • 9 साल की छोटी बच्ची की मां की जान वॉर में चली गई

यूक्रेन वॉर में हर रोज तबाही और दर्द भरे मंजर सुनने और देखने को मिल रहे हैं। किसी के बच्चे की जान चली गई तो किसी के मां-बाप छिन गए। हर तरफ बस दर्द और तबाही है, जहां देखो खौफनाक मंजर। हर किसी का दुख बड़ा है। यहां से हम और आप उस दर्द का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं जिससे वहां के लोग हर रोज गुजर रहे हैं। हाल ही में एक बच्ची का मां को लिखा लेटर वायरल हो रहा है जिसे उसने अपनी मां के नाम लिखा है।

'कच्चा बादाम' फेम भुबन बादायकर ने किया खुलासा, कहा-पॉपुलैरिटी पाकर फिर गया था दिमाग

9 साल की छोटी बच्ची की मां वॉर में मारी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक लोग उस बच्ची और उसकी मां को भगाने की कोशिश कर रहे थे, मिसाइल के हमले से बच्ची की मां की जान चली गई। उस बच्ची ने अपनी मां के लिए इमोशनल लेटर लिखा है, जो अब वायरल हो रहा है।

रूस-यूक्रेन वॉर: मालिक के शव के पास बैठा रहा वफादार कुत्ता, लोग बोले- इससे बुरा कुछ नहीं देखा

बच्ची का खत हो रहा है वायरल

बच्ची ने जो इमोशनल लेटर लिखा है उसे पढ़कर आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। चिट्ठी में लिखा है- 'मां, तुमसे अब मैं स्वर्ग में मिलूंगी। मैं पूरी कोशिश करूंगी अच्छी इंसान बनने की जिससे मुझे भी स्वर्ग में जगह मिले। मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे 9 साल देने के लिए थैंक्यू मां। मैं अपने बचपन के लिए तुम्हारी आभारी हूं। तुम दुनिया की सबसे अच्छी मां हो, मैं तुम्हें कभी नहीं भुला पाऊंगी।'

8 मार्च का है लेटर

बताया जा रहा है कि ये लेटर 8 मार्च का है और जब सोशल मीडिया पर ये खत वायरल हुआ तो लोग इसे शेयर करने और इमोशनल होने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement