सोशल मीडिया पर अभी जितने भी लोग हैं उसमें बहुत सारे लोगों को रील बनाना बहुत ही अच्छा लगता है। अब सोशल मीडिया पर रील बनाना या फिर नहीं, यह तो लोगों की अपनी पसंद है मगर कुछ लोग रील बनाने और रील को वायरल करने के लिए ऐसी हरकत करते हैं कि उन्हें देखकर दूसरे लोगों को गुस्सा आ जाता है। हम ऐसा मानकर चलते हैं कि आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे और अगर ऐसा तो फिर आपने भी ऐसे कई नमूने लोगों के वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा पक्की सड़क पर बाइक चलाते हुए आ रहा है और पीछे एक दूसरा लड़का बैठा हुआ है। अब जब भी कोई कच्ची सड़क पर बाइक को तेज रफ्तार में चलाता है तो पीछे धूल उड़ते हुए भी नजर आते हैं। वैसा ही पक्की सड़क पर होता हुआ दिखता है। वीडियो में नजर आता है कि आगे वाला बंदा बाइक चला रहा है और पीछे वाला बंदा थोड़ी-थोड़ी धूल उड़ाता हुआ नजर आ रहा है। अब यह बेवकूफी नहीं है तो फिर क्या है। दूसरे लोगों को भी दिक्कत होगी लेकिन रील के लिए लोग क्या-क्या करते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब सगे चाचा RTO ऑफिसर हो तो तब बन्दा सड़क को धुआं-धुआं कर देगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 29 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- सही बात है, कानून का डर नहीं होना ही इसका कारण है। तीसरे यूजर ने लिखा- एक दिन लंबा चालान कटेगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये घर बनाने वाले ठेकेदार को तो सलाम है, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान




