सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सुबह से लेकर शाम तक लोग तरह-तरह के वीडियो और फोटो को पोस्ट करते रहते हैं। आप भी अगर हर दिन कुछ समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी खूब सारे वीडियो और फोटो देखे ही होंगे और अभी भी देखते होंगे। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जो बहुत ही यूनिक होते हैं या फिर ध्यान खींच लेते हैं और इसी कारण वो वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं कि उसमें ऐसा क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बाढ़ के समय का है। अब यह बाढ़ कहां पर आई है और कब की है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो में यह दिखता है कि बाढ़ के बीच में एक घर नजर आ रहा है और वो घर बहुत ही मजबूती से बना हुआ है। उस घर को पानी के बहाव से जरा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा है। एक तरफ जहां बाढ़ में बहुत सारे घर बह जाते हैं, वहीं एक यह घर है जो मजबूती से खड़ा है। यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मगर यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @byomkesbakshy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इस घर बनाने वाले ठेकेदार को ढूंढा जाए और बड़े-बड़े पुल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट इसे ही दिया जाए।' खबर लिखे जाने त वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लग रहा है कि पूरा घर ही कंक्रीट से बना दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- बात तो एकदम सही है, इस ठेकेदार में कोई झोल झाला नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- कमाल कारीगरी है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रोटी पर थूका और फिर सिंकने के लिए डाल दिया भट्टी में, ढाबे के कुक की घिनौनी हरकत का वीडियो हुआ वायरल




