Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मानवता पर कलंक! बाइक पर बैठे 3 लड़कों ने कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई शिकायत

मानवता पर कलंक! बाइक पर बैठे 3 लड़कों ने कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई शिकायत

लखनऊ में 3 नाबालिग लड़कों ने बाइक से कुत्ते को बांधकर कई किलोमीटर तक दौड़ाया। इस दौरान राहगीरों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Pankaj Yadav Published : Aug 22, 2025 10:31 am IST, Updated : Aug 22, 2025 10:38 am IST
कुत्ते को बांधकर घसीटते लड़के- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कुत्ते को बांधकर घसीटते लड़के

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पशु क्रूरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीन नाबालिग लड़कों ने एक आवारा कुत्ते को रस्सी से बांधकर बाइक से कई किलोमीटर तक घसीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुत्ते के साथ इस क्रूर घटना को देख लोग भड़क गए। घटना का वीडियो देख पशु कल्याण संगठन 'AASRA' की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कुत्ते को रस्सी से बांधकर

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि तीन लड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार हैं और एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर तेज रफ्तार से घसीट रहे हैं। कुत्ता दर्द से तड़पता हुआ सड़क पर खींचा जा रहा है, लेकिन उन लड़कों ने न तो उसकी तकलीफ की परवाह की और न ही राहगीरों की रोकने की कोशिश का असर हुआ। वीडियो में यह भी देखा गया कि तीनों लड़के बिना हेलमेट के थे और एक ही बाइक पर सवार थे। ऐसे में वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे।

हजरतगंज कोतवाली में शिकायत हुई दर्ज

'AASRA' की संस्थापिका चारु खरे ने इस घटना को पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गंभीर अपराध बताते हुए हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को वीडियो के साथ-साथ उस इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी भी सौंपी, जहां से यह वीडियो पोस्ट किया गया था। इसके अलावा, वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल के नंबर और अन्य सुराग भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। चारु खरे ने कहा, "यह कृत्य न केवल पशु क्रूरता का स्पष्ट उदाहरण है, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम का भी गंभीर उल्लंघन है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"

वीडियो देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। कई यूजर्स ने इसे "मानवता पर कलंक" और "निर्ममता की पराकाष्ठा" करार दिया। पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कुछ लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं और पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून लागू किए जाएं।

आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस

हजरतगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और दी गई जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत 112 पर या नजदीकी थाने में दी जाए।

ये भी पढ़ें:

एक बाइक पर सवार पूरा परिवार, पीछे बैठीं दो बीवियां, उसके पीछे बंधी गाड़ी पर दिखी आधे दर्जन बच्चों की टोली

भाग-भाग, डी के बोस, डी के बोस, डी के बोस..., बीच रास्ते जंगल में गैंडे ने दौड़ाया तो शख्स ने बैक गियर में भगाई जीप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement