ऐसा एक दिन नहीं जाता होगा जब आप सोशल मीडिया साइट्स पर जाएं और आपको वहां कुछ मजेदार या फिर ध्यान खींचने वाला वीडियो नजर न आए। हर दिन कई लोग अपने-अपने अकाउंट से मजेदार और अनोखे कंटेंट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उसमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं। फिर वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। जुगाड़ से लेकर डांस तक, मस्ती से लेकर अतरंगी हरकत तक, तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं। अभी भी एक मस्त वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हंसा देगा। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे एक शख्स जिसने ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहनी है, वो बाइक चला रहा है और पीछे एक महिला बैठी हुई है जो उन्हें देख रही है। मगर थोड़ी देर बाद ही सब सामने आ जाता है। दरअसल यह सब नकली थी। बाइक, महिला और शख्स की बॉडी सब नकली था। बस सिर का जगह छोड़ दिया गया था जहां उस आदमी ने अपना सिर सेट करके फोटो क्लिक करवाया। जब वह आदमी वहां से हट जाता तो उसका दोस्त आकर उसी तरह करता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है मगर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, उस पर वायरल हो रहा है। वीडियो को @pb3060 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शौक बड़ी चीज होती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है।
ये भी पढ़ें-
चचा सभी को ट्रेन में स्पेशल एंट्री दिला रहे हैं, Video देख आप खुद कहेंगे ये बात
तवा को साफ करने के लिए महिला ने बताई तरकीब, Video सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल




