Wednesday, December 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट अमेरिका के नेता बन गए ? Viral Photo का सच जानकर यूजर्स भी हुए शॉक्ड; क्या आपने पहचाना

यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट अमेरिका के नेता बन गए ? Viral Photo का सच जानकर यूजर्स भी हुए शॉक्ड; क्या आपने पहचाना

Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक नेता की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जो देखने में बिल्कुल यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट की तरह लग रहे हैं। इनको देखने के बाद यूजर्स दोनों में फर्क को नहीं समझ पाए।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Nov 09, 2025 06:00 pm IST, Updated : Nov 09, 2025 06:00 pm IST
MrBeast,Brady Penfield,Wisconsin State Assembly,uncanny similarity,Young Republican Chapter,Penfield- India TV Hindi
Image Source : X/@BRADY_PENFIELD, FB/MRBEAST विस्कॉन्सिन के नेता और मिस्टरबीस्ट।

Viral Photo: विस्कॉन्सिन के एक युवा राजनेता को हाल ही में लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट समझ लिया गया जिस वजह से उनकी तस्वीर काफी चर्चा में आ गई। दरअसल, 22 वर्षीय ब्रैडी पेनफील्ड ने विस्कॉन्सिन राज्य विधानसभा के 28वें जिले से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए X पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मिस्टरबीस्ट (जिमी डोनाल्डसन) से उनकी तुलना शुरू कर दी। 

कौन हैं ब्रैडी पेनफील्ड ? 

आपको बता दें कि, ब्रैडी पेनफ़ील्ड विस्कॉन्सिन के एक 22 वर्षीय रूढ़िवादी राजनेता हैं, जिन्होंने विस्कॉन्सिन कॉलेज रिपब्लिकन स्टेट कन्वेंशन में 28वें विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। उन्होंने न्यू रिचमंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारी निदेशक रॉब क्रेबिच के खिलाफ चुनाव लड़ा। हालांकि, उनकी हालिया एक्स पोस्ट के अनुसार वे प्राथमिक चुनाव में 'केवल 0.8% या 45 वोटों' से हार गए। पेनफील्ड अपनी एक पोस्ट में लिखते हैं कि, 'मैं डेन काउंटी डेमोक्रेट्स के परिवार से आता हूं। हालांकि, मैं 2020 में हाई स्कूल के अपने जूनियर वर्ष के दौरान, जब कोविड लॉकडाउन चरम पर था, रूढ़िवादी बन गया।' आगे वे लिखते हैं कि, 'पिछले महीने, मैंने सेंट क्रॉइक्स और पियर्स काउंटियों के लिए एक यंग रिपब्लिकन चैप्टर शुरू किया, जहां मैं रहता हूं। अब, मैं @TPAction_ के साथ बैजर फील्ड प्रतिनिधि के रूप में 10 महीनों से काम कर रहा हूं। मैं पश्चिमी और उत्तरी विस्कॉन्सिन की 39 काउंटियों में स्थायी GOTV इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा हूं। मैं काम करवाता हूं, मैं सोशल मीडिया पर बैठकर शिकायत नहीं करता, इसलिए अगर आप इस देश को बचाना चाहते हैं, तो अब समय आ गया है कि आप भी ऐसा ही करें!'

कौन हैं मिस्टरबीस्ट 

मिस्टरबीस्ट का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है। वे एक लोकप्रिय अमेरिकी यूट्यूबर हैं जो अपने वायरल चैलेंज वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अत्यधिक चुनौतियों और महंगे स्टंट जैसे ध्यान खींचने वाले कंटेंट बनाने के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की। मिस्टरबीस्ट विश्व स्तर पर सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए यूट्यूबर्स में से एक हैं और उन्होंने विभिन्न पहल शुरू की हैं, जिनमें #TeamTrees अभियान के माध्यम से लाखों पेड़ लगाना और #FeedingAmerica के साथ फूड बैंकों का समर्थन किया। 

यूजर्स ने समानता पर की तुलना 

पेनफील्ड की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, एक यूजर ने लिखा कि, 'आप मिस्टर बीस्ट की तरह हैं।' इस पर पेनफील्ड ने जवाब दिया, ;कई लोगों ने ऐसा कहा है!'

दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे लगा कि एक पल के लिए यह मिस्टर बीस्ट था।' एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कोई बात नहीं भाई, ये सब अजीब है, हाहा।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मिस्टरबीस्ट को एक जुड़वां मिल गया।' एक यूजर ने लिखा, 'यह आदमी मिस्टरबीस्ट से भी ज़्यादा मिस्टरबीस्ट जैसा कैसे दिखता है?' एक और ने लिखा कि, 'रुको! मिस्टर बीस्ट का तो हमशक्ल भी मिल गया? ये तो पागलपन है।' 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-
Video: लंदन में छा गई कोलकाता की झालमुड़ी ! ब्रिटिश शेफ ने भारत में रहकर सीखी रेसिपी और अब विदेशों में चखा रहे इसका स्वाद 

Video: दुल्हन के सामने दूल्हे ने किया ऐसा खतरनाक डांस, देखकर यूजर्स बोले-'मौत आए लेकिन ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए'
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement