भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद आखिरकार शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हो गया है। हालांकि, भारत के सीमा सुरक्षा बल यानी BSF का एक कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू अब तक पाकिस्तान की हिरासत में है। अब BSF कांस्टेबल की पत्नी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की मांग की है। कांस्टेबल की पत्नी सीएम ममता से अपने पति की रिहाई में हस्तक्षेप करने की अपील करने के लिए मिलना चाहती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव के शुरुआती दिनों में ही 23 अप्रैल को पूर्णम गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर को क्रॉस कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू की पत्नी को उम्मीद है कि सीएम ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद उनके पति की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।
क्याा बोलीं कांस्टेबल की पत्नी?
बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू की पत्नी रजनी साहू एक स्थानीय समाचार से कहा- ""मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से छोटी सी मुलाकात की मांग की है। वह मुख्यमंत्री और एक शक्तिशाली नेता हैं, इसलिए उनके हस्तक्षेप से इस पूरे मामले को तेजी से सुलझाने में मदद मिलेगी।"
अधिकारियों ने क्या बताया?
बीएसएफ कांस्टेबल की पत्नी ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से बात की थी। हालांकि, उन्हें वहां से कोई ठोस अपडेट नहीं मिला। रजनी साहू के मुताबिक, "उन्होंने मुझे आश्वासन दिया, लेकिन उनके जवाब में कुछ भी नया नहीं है।"
एक पाकिस्तानी जवान भारत की गिरफ्त में
रजनी साहू ने उम्मीद जताई है कि उनके पति पूर्णम को एक पाकिस्तानी रेंजर के साथ संभावित अदला-बदली के माध्यम से वापस लाया जा सकता है। बता दें कि भारत के बलों ने भी बीते 3 मई को राजस्थान में पाकिस्तानी रेंजर्स के एक जवान को पकड़ा था। इस पूरे मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा है कि उन्होंने बीएसएफ के महानिदेशक से बात की थी। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मामले को अब गंभीरता से आगे बढ़ाया जाए। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढे़ं- India Pakistan Tension: श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, बढ़ाई गई सतर्कता
बंगालः कोलकाता में कार से अवैध हथियार बरामद, STF ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार