Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Mamata Banerjee: राज्य का नहीं होने दूंगी बंटवारा, ज़रूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने को तैयार: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की कोशिशों को विफल करने के लिए जरूरत पड़ने पर वह अपना खून तक बहाने के लिए भी तैयार हैं।

Shashi Rai Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 07, 2022 15:42 IST
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee

Highlights

  • बीजेपी राज्य को बांटना चाहती है: ममता बनर्जी
  • मैं राज्य का नहीं होने दूंगी बंटवारा: ममता बनर्जी
  • ज़रूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने को तैयार: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की कोशिशों को विफल करने के लिए जरूरत पड़ने पर वह अपना खून तक बहाने के लिए भी तैयार हैं। बनर्जी ने भाजपा पर 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में ‘अलगाववाद’ को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग दशकों से एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं, लेकिन भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।

'भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है'

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है। भाजपा कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है, तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग कर रही है। मैं जरूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं, लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी।’’ 

'मैं धमकियों से नहीं डरती'

कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के नेता जीवन सिंघा द्वारा एक कथित वीडियो के जरिए कामतापुर की मांग नहीं मानने पर मुख्यमंत्री को ‘‘रक्तपात’’ की धमकी देने के मामले पर बनर्जी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement