Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल ने फिर रात भर फाइटर जेट से तेहरान पर बरसाया बम, ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर मची तबाही

इजरायल ने फिर रात भर फाइटर जेट से तेहरान पर बरसाया बम, ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर मची तबाही

इजरायल और ईरान के बीच जंग लगातार भीषण होती जा रही है। मंगलवार की रात इजरायल के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने तेहरान में ईरान के गुप्त परमाणु और सैन्य ठिकानों को तहस-नहस कर दिया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 18, 2025 16:11 IST, Updated : Jun 18, 2025 16:11 IST
इजरयाली बमबारी में तबाह हुए ईरान के परमाणु ठिकाने।
Image Source : AP इजरयाली बमबारी में तबाह हुए ईरान के परमाणु ठिकाने।

दुबई: इजरायल ने मंगलवार की रात भर तेहरान में फाइटर जेटों से बमबारी करके कोहराम मचा दिया। इजरयाली सेना ने बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने ईरान में यूरेनियम ‘सेंट्रीफ्यूज’ और मिसाइलों के कल-पुर्जे बनाने वाले केंद्रों को निशाना बनाते देर रात तेहरान पर बमबारी की। रात भर में ईरान की करीब 10 मिसाइलों को मार गिराया गया। इजरायली सेना ने शुक्रवार को अचानक तेहरान पर बमबारी शुरू कर दी और उसके परमाणु तथा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।

इजरायली हमले में ईरान में 585 मौतें

वाशिंगटन स्थित एक ईरानी मानवाधिकार समूह ने बताया कि ईरान में इजरायल की ओर से किए जा रहे हमलों में अब तक कम से कम 585 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। तेहरान में प्रसिद्ध ‘ग्रैंड बाजार’ सहित दुकानें बंद हैं और लोग हमलों से बचने के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं जिससे सड़कों पर भीड़ काफी बढ़ गई है। ईरान ने जवाबी हमलों में लगभग 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं, जिनसे इजरायल में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। ईरान की मिसाइलों ने मध्य इजरायल में इमारतों को निशाना बनाया, जिससे भारी नुकसान हुआ और हवाई हमले के सायरन ने बार-बार इजरायलियों को शरण लेने के लिए मजबूर किया।

अमेरिका भी कर सकता है ईरान पर हमला

इजरायल-ईरान युद्ध में अब अमेरिका की सीधी एंट्री की आशंका ने हलचल पैदा कर दी है। सभी की निगाहें अमेरिका पर टिकी हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में खुद को ईरान पर इजरायली हमलों से दूर रखा था, लेकिन उन्होंने जब ये कहा कि वह युद्ध विराम से कहीं अधिक ‘बड़ा’ करना चाहते हैं...तो इससे सब जगह हड़कंप मच गया। अमेरिका ने इस क्षेत्र में और अधिक युद्धक विमान भी भेजे हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में ईरान से ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’’ करने का आह्वान किया था। ट्रंप ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की उनकी ‘‘फिलहाल कोई योजना’’ नहीं है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को फोन पर मौजूदा स्थिति के बारे में बात की।

ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई का जवाब

ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम यहूदी चरमपंथियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे।” ईरान की सेना ने इजरायल पर जल्द ही हमले तेज करने का संकल्प लिया। वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने एक पोस्ट में कहा, “तेहरान के ऊपर एक तूफान आ रहा है। तानाशाही का पतन इसी प्रकार होता है।” ईरान के साथ संघर्ष की शुरुआत में इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया था, लेकिन अब उड़ानें शुरू हो गयी हैं। हवाई अड्डे की प्रवक्ता लिसा दवीर ने बताया कि साइप्रस के लारनाका से दो उड़ानें बुधवार सुबह तेल अवीव के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement