Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. हूतियों को कौन दे रहा इतने अत्याधुनिक हथियार, इजरायल ने हवा में मार गिराई यमन से दागी गई मिसाइल

हूतियों को कौन दे रहा इतने अत्याधुनिक हथियार, इजरायल ने हवा में मार गिराई यमन से दागी गई मिसाइल

हूतियों द्वारा यमन से दागी गई मिसाइल को इज़रायल ने भले ही नकाम कर दिया हो, लेकिन यह घटना एक बड़े खतरे की चेतावनी है। अब यह जरूरी हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह जांच करे कि हूतियों के पास इतने परिष्कृत और घातक हथियार कहां से आ रहे हैं, और क्या यह क्षेत्र एक और प्रॉक्सी वॉर की ओर बढ़ रहा है?

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 25, 2025 05:36 pm IST, Updated : May 25, 2025 05:36 pm IST
इजरायल ने मार गिराई हूतियों की मिसाइल (प्रतीकात्मक)- India TV Hindi
Image Source : AP इजरायल ने मार गिराई हूतियों की मिसाइल (प्रतीकात्मक)

येरुशलम: यमन के हूतिये इजरायल पर लगातार उन्नत मिसाइलों से हमले कर रहे हैं। इजरायली सेना ने एक बार फिर हूतियों की मिसाइल को हवा में ही मार गिराया है। मगर सवाल ये है कि हूतियों के पास इतने उन्नत हथियार कहां से आ रहे हैं। इसकी आपूर्ति हूतियों को कौन कर रहा है। 

पिछले दिनों से तेल अवीव पर जारी हूतियों को हमलों से पश्चिम एशिया में एक बार फिर तनाव चरम पर है। इज़रायली सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने यमन स्थित ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल को हवा में ही सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। मिसाइल हमले के बाद येरुशलम सहित कई शहरों में हवाई हमले के सायरन बज उठे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

हूतियों के पास ये हथियार आ कहां से रहे हैं?

इस ताज़ा हमले के बाद यह सवाल और भी तेज़ हो गया है कि हूतियों को इतनी उन्नत मिसाइलें और ड्रोन तकनीक कौन दे रहा है? जानकारों का मानना है कि इसके पीछे ईरान की सैन्य और तकनीकी सहायता हो सकती है। रक्षा के जानकारों का कहना है, "हूतियों के पास जो मिसाइलें और ड्रोन हैं, वे साधारण विद्रोही गुटों के पास नहीं हो सकते। इनके स्रोत पर अब वैश्विक समुदाय को ध्यान देना होगा।"

हमास के समर्थन में इज़रायल पर निशाना

हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि वे यह हमला गाजा पट्टी में हमास पर इज़राइली हमलों के जवाब में कर रहे हैं। हाल के महीनों में हूतियों ने लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर भी कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। परंतु विरोधाभास यह है कि जिन व्यापारिक पोतों को निशाना बनाया गया, उनमें से अधिकांश का न तो इज़रायल से कोई संबंध था और न ही उस संघर्ष से। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement