Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: इंटरनेट केबल में खराबी के बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट ने 8 उड़ानें रद्द कीं

पाकिस्तान: इंटरनेट केबल में खराबी के बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट ने 8 उड़ानें रद्द कीं

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटरनेट केबल में खराबी के बाद रविवार को कम से कम 8 घेरलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 06, 2017 06:43 pm IST, Updated : Aug 06, 2017 06:58 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटरनेट केबल में खराबी के बाद रविवार को कम से कम 8 घेरलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि जेद्दा के निकट मुख्य केबल में खराबी की वजह से विमान सेवा बाधित हुई। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट भारत-मध्यपूर्व-पश्चिमी यूरोप सबमरीन केबल में आई एक गड़बड़ी की वजह से धीमा हो गया।

एक अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी की वजह से उड़ान कार्यक्रम और टिकट बुकिंग की पुष्टि नहीं की जा सकी। अधिकारियों ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि उड़ानें कब तक सामान्य हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने पर पूरी तरह से फिर से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। घरेलू इस्लामाबाद-कराची, कराची-इस्लामाबाद और इस्लामाबाद से दुबई, मैनचेस्टर, मदीना, मदीना-इस्लामाबाद, दुबई-इस्लामाबाद, जेद्दा-इस्लामाबाद के लिए 6 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

इस बीच, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण व पाकिस्तान दूरसंचार कंपनी लिमिटेड (PTCL) ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि देश में कब तक इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। इससे पहले PTCL के प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा ने केबल के मरम्मत के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन नेटवर्क को बहाल करने में कुछ समय लगेगा।’ 2 अन्य सबमरीन केबल, SEA-ME-WE 4 और TW1 बीते महीने से इसी तरह की गड़बड़ी की वजह से बंद हैं और इससे दिक्कतें पैदा हुई है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement