Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जापान: ओसाका में भीषण भूकंप के चलते 3 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

जापान: ओसाका में भीषण भूकंप के चलते 3 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में सोमवार की सुबह आए भूकंप में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 18, 2018 04:36 pm IST, Updated : Jun 18, 2018 04:36 pm IST
Japan: Osaka earthquake kills 3 including 9-year-old girl, dozens injured | AP- India TV Hindi
Japan: Osaka earthquake kills 3 including 9-year-old girl, dozens injured | AP

तोक्यो: जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में सोमवार की सुबह आए भूकंप में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है। भूकंप के कारण 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। टीवी पर जारी की गई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि मकान हिल रहे हैं और पानी की पाइपें फट रही हैं एवं उनमें से पानी का फव्वारा निकल रहा है। 6.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप के चलते बड़ी संख्या में यात्री फंस गये और बिजली गुल हो गई।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि तकातसुकी शहर में 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से स्कूल की दीवार ढह गई और बच्ची मलबे में दब गई। सरकारी अधिकारियों के अनुसार जिन 2 अन्य व्यक्तियों की मौत की खबर है वे दीवार ढहने एवं आलमारी के नीचे दब जाने से मौत का शिकार हुए। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 300 से अधिक अन्य लोग घायल भी हो गए। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संवाददाताओं से कहा कि ‘सरकार एकजुट हो कर लोगों की जान बचाने के प्रमुख लक्ष्य के साथ काम कर रही है।’

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्टाफ को नुकसान की जानकारी तेजी से जुटाने तथा लोगों को बचाने के लिए पूरे प्रयास करने तथा जनता को समयवार तथा उपयुक्त जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा है कि भूकंप के बाद जबर्दस्त झटके आने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘अगले 2-3 दिनों में बड़े भूकंपों के आने की आशंका है।’ सुबह करीब 8 बजे आए इस भूकंप के दौरान बड़ी सख्या में लोग प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया जिसमें बुलेट ट्रेन ‘शिन्कान्सेन’ भी शामिल है। परमाणु नियामक प्राधिकार ने कहा कि उसके क्षेत्र के किसी भी परमाणु ऊर्जा संयंत्र में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं मिली है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement