Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मोहम्मद यूनुस के बदले सुर, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा बयान; जानें कहा क्या

मोहम्मद यूनुस के बदले सुर, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा बयान; जानें कहा क्या

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के तेवर नरम पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यूनुस ने कहा है कि देश में कोई भी संवैधानिक संशोधन धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा करेगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 27, 2025 10:57 am IST, Updated : May 27, 2025 10:59 am IST
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस

नई दिल्ली/ढाका: बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों को किस तरह से निशाना बनाया गया था इसे पूरी दुनिया ने देखा है। लेकिन, अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। यूनुस ने कहा है कि देश में कोई भी संविधान संशोधन धार्मिक आजादी और अल्पसंख्यक अधिकारों को कायम रखेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी की तरह अधिकारों का लाभ उठाते रहेंगे। 

यूनुस ने और क्या कहा?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने यहां अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) के अध्यक्ष स्टीफन श्नेक से मुलाकात के दौरान यह बात कही। यूनुस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम देश में धार्मिक सौहार्द के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।’’ 

ढीले पड़ यूनुस के तेवर

यहां देखने वाली बात यह है कि  बांग्लादेश में जारी सियासी उथल पुथल के बीच यूनुस तेवर अब ढीले पड़ रहे हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और यूनुस बांग्लादेश को संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने भी देश में चुनाव को तरजीह देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है। इस बीच यूनुस ने यह भी साफ कर दिया है कि वो अगले साल 30 जून के बाद कुर्सी पर नहीं रहेंगे।

बांग्लादेश में बिगड़ रहे हैं हालात

बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण हैं और यूनुस सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है। ढाका समेत कई शहरों में हालात कभी भी बदल सकते हैं। एक प्रमुख व्यापारिक समुदाय के नेता शौकत अजीज रसेल पहले ही कह चुके हैं कि देश में व्यापारियों को उसी तरह मारा जा रहा है जैसे 1971 के मुक्ति संग्राम में बुद्धिजीवियों को मारा गया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

भारत से सभी मुद्दे सुलझाने के लिए दुनियाभर में गिड़गिड़ा रहे शहबाज शरीफ, अब ईरान में व्यक्त की अपनी इच्छा

पाकिस्तान: एफबी और इंस्टा से बम बनाना सीख रहा था यूनिवर्सिटी का छात्र, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने सुनाई सजा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement