Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन ने पाकिस्तान को हथियारों से भरा विमान भेजने की खबरों का किया खंडन, दी सफाई

चीन ने पाकिस्तान को हथियारों से भरा विमान भेजने की खबरों का किया खंडन, दी सफाई

चीनी सेना ने उन रिपोर्टों का खंडन किया कि उसके सबसे बड़े सैन्य मालवाहक विमान ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की है। चीन ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 12, 2025 18:52 IST, Updated : May 12, 2025 18:52 IST
शी जिनपिंग (L) शहबाज शरीफ (R)
Image Source : AP शी जिनपिंग (L) शहबाज शरीफ (R)

बीजिंग: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद चीन की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। चीन की सेना ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया कि उसके सबसे बड़े सैन्य मालवाहक विमान ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की है। चीनी सेना ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएफ) ने इस बात से इनकार किया है कि उसके शीआन वाई-20 सैन्य परिवहन विमान ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की है। 

झूठे हैं दावे

चीनी रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया कि इंटरनेट पर ‘‘वाई-20 द्वारा पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति’’ के बारे में काफी सूचनाएं देखने के बाद, वायु सेना ने एक बयान में कहा कि इस तरह के दावे झूठे हैं। पीएलएएफ ने गलत जानकारी से संबंधित कई फोटो और शब्दों के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए, प्रत्येक स्क्रीनशॉट को लाल रंग से ‘अफवाह’ लिख कर चिह्नित किया गया। 

'इंटरनेट कानून से परे नहीं'

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इंटरनेट कानून से परे नहीं है। जो लोग सैन्य संबंधी अफवाहें फैलाते हैं, उन्हें कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’’ पीएलए के पाकिस्तानी सेना के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। पीएलए द्वारा किया गया यह खंडन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि 2 दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमति बनी थी। 

चीन देता है पाकिस्तान को हथियार

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बनकर उभरा है। रिपोर्ट के अनुसार 2020 से 2024 तक पाकिस्तान की हथियार खरीद का 81 प्रतिशत हिस्सा चीन से खरीदा गया। इस खरीद में नवीनतम लड़ाकू विमान, रडार, नौसैन्य जहाज, पनडुब्बियां और मिसाइलें शामिल हैं। दोनों देश संयुक्त रूप से जे-17 विमान बनाते हैं, जो पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का मुख्य आधार है। 

पीएम शरीफ का बयान

इस बीच यहां आपको यह भी बता दें कि, भारत के साथ सीजफायर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र को संबंधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने चीन के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा था ''मुझे उनका जिक्र करना ही होगा। मैं तहे दिल से चीन और वहां के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं, जो हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़े रहे हैं।'' शरीफ ने चीन को भरोसेमंद और प्रिय दोस्त करार दिया और यह भी कहा कि चीन हर मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है। 

चीनी विदेश मंत्री ने कही थी ये बात

इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी कहा था कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा। चीन के विदेश मंत्री ने यह बयान पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान दिया था।

यह भी पढ़ें:

बेनकाब हो गया पाकिस्तान, PAK Army ने जिसे बताया मासूम मौलाना वो निकला लश्कर का आतंकी

Explainer: नूर खान एयरबेस का तबाह होना पाकिस्तान के लिए क्यों है सबसे बड़ा झटका?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement