Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सच IAEA की गोपनीय रिपोर्ट में पता चला

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सच IAEA की गोपनीय रिपोर्ट में पता चला

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की एक गोपनीय रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के हमलों से पहले 13 जून तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 440.96 किलोग्राम यूरेनियम था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 03, 2025 10:04 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 10:04 pm IST
Iran Flag- India TV Hindi
Image Source : AP Iran Flag

वियना: ईरान ने 13 जून को इजरायल के हमलों से पहले अपने हथियार ग्रेड के यूरेनियम संवर्धित भंडार को और बढ़ा लिया था। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की एक गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी की इस गोपनीय रिपोर्ट को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने बुधवार को देखा। वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 जून तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 440.96 किलोग्राम यूरेनियम था। 

13 जून तक क्या था हाल?

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा ईरान की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी, 17 मई 2025 और 12 जून 2025 के बीच एजेंसी सत्यापन गतिविधियों और संबंधित सुविधाओं के पिछले संचालन पर आधारित है। यह यूरेनियम हथियार ग्रेड (90%) तक पहुंचने से पहले की केवल एक तकनीकी औपचारिकता भर दूर है। गोपनीय रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 13 जून तक ईरान का कुल संवर्धित यूरेनियम भंडार 9874.9 किलोग्राम था, जो मई में जारी अंतिम रिपोर्ट से 627.3 किलोग्राम की वृद्धि को दर्शाता है। 

परमाणु बम लिए चाहिए 90 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने कहा कि 13 जून के बाद से वह ''ईरान की घोषणाओं को एकत्रित करने और सत्यापित करने के लिए आवश्यक क्षेत्रीय गतिविधियों का संचालन करने में सक्षम नहीं रहा, जिनका उपयोग पहले रिपोर्ट किए गए भंडार में परिवर्तनों का अनुमान लगाने के लिए किया गया था।'' अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अनुसार, यदि 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम को 90 प्रतिशत तक संवर्धित किया जाए तो लगभग 42 किलोग्राम यूरेनियम सैद्धांतिक रूप से एक परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है। 

निरीक्षण शुरू किया जाना चाहिए

रिपोर्ट के मुताबिक IAEA जून में इजरायल और अमेरिकी बमबारी से प्रभावित ईरान के स्थलों का निरीक्षण दोबारा शुरू करने पर किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाया है। संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा, ''एजेंसी की ओर से निरीक्षण को पूरी तरह से फिर से शुरू करने के लिए तकनीकी तौर-तरीकों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाना चाहिए।'' (एपी)

यह भी पढ़ें:

किम जोंग उन की बेटी किम जु ऐ का हाथ में होगी उत्तर कोरिया कमान? जानें चीन में ऐसा क्या हुआ कि छिड़ गई उत्तराधिकार की चर्चा

एडवांस फाइटर जेट, मिसाइलें और सेना की ताकत; 5 प्वाइंट्स में समझें चीन की विक्ट्री डे परेड का महत्व

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement