Saturday, July 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Iran War: इजरायल ने किया हमला तो ईरान ने क्या किया? जानिए पिछले कुछ घंटों में क्या हुआ

Israel Iran War: इजरायल ने किया हमला तो ईरान ने क्या किया? जानिए पिछले कुछ घंटों में क्या हुआ

ईरान पर इजरायल की ओर से किए गए हमलों के बाद पश्चिम एशिया में जंग कभी भी भड़क सकती है। इस बीच ईरान ने भी इजरायल पर पलटवार किया है। ईरान ने इजरायल पर ड्रोन से हमले किए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 13, 2025 11:11 IST, Updated : Jun 13, 2025 17:04 IST
ईरान ने इजरायल पर ड्रोन से किया हमला (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : AP ईरान ने इजरायल पर ड्रोन से किया हमला (सांकेतिक तस्वीर)

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान पर अटैक कर दिया है। इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। हमलों के बाद इजरायल और ईरान जंग की कगार पर खड़े नजर आ रहे है। इसे 1980 के दशक में इराक के साथ जंग के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इजरायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया है। इजरायल के हमलों के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है।

ईरान ने क्या किया?

इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों में ईरान ने इजरायल की ओर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं। एयर डिफेंस सिस्टम हमलों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।’’ डेफ्रिन ने कहा कि लगभग 200 इजरायली लड़ाकू विमान अभियान में शामिल थे और लगभग 100 लक्ष्यों पर हमला किया गया, हमले अब भी जारी हैं। 

इजरायल ने क्यों किया हमला

इजरायल का यह हमला ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर गहराते तनाव के बीच हुआ है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि इजरायल को कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि इन हमलों में उसका कोई हाथ नहीं है, साथ ही उसने अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना बनाकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किए जाने को चेतावनी दी है। 

क्या बोले इजरायली रक्षा मंत्री?

ईरान और इजरायल दोनों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि, ‘‘इजरायल और उसकी नागरिक आबादी पर मिसाइल और ड्रोन हमले हो सकते हैं।’’ फिलहाल, अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि ईरान ने इजरायल पर पलटवार करते हुए ड्रोन से हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें:

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement