
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को देश पर हमले के लिए 'कड़ी सजा' मिलेगी। खामेनेई ने सरकारी समाचार एजेंसी इरना पर एक बयान जारी किया है। इसमें ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा पुष्टि की गई कि हमले में शीर्ष सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं।
इजरायल के खून से सने हैं हाथ- ईरान
खामेनेई ने कहा, 'इजरायल ने हमारे प्यारे देश में अपराध के लिए अपना दुष्ट और खून से सना हाथ खोल दिया है। ईरान के घरों पर हमला करके अपनी दुर्भावनापूर्ण प्रकृति को पहले से कहीं अधिक उजागर किया है।'
परमाणु संयंत्र और सैन्य स्थलों पर इजरायल ने किया हमला
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु संयंत्र और सैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए। ईरान की राजधानी में शुक्रवार सुबह धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इजरायल ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। रक्षा मंत्री काट्ज़ ने कहा है कि इस ऑपरेशन के बाद तेहरान की ओर से जवाबी कार्रवाई संभव है।
अब इजरायल को ड्रोन हमले की आशंका
कैट्ज़ ने कहा, 'ईरान के खिलाफ इजरायल के हमले के बाद निकट भविष्य में इजरायल और उसके नागरिक आबादी पर मिसाइल और ड्रोन हमला होने की आशंका है।'
तेल के दामों में 6 प्रतिशत की वृद्धि
हमलों के कारण तेल की कीमतों में 6 प्रतिशत तक की वृद्धि भी दर्ज की गई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है। जब ट्रंप ने संभावित ईरानी हमले की चेतावनी दी थी और कहा था कि अमेरिका इस क्षेत्र में अपने कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है।