Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में गृह युद्ध का काउंटडाउन शुरू, नवाज से मिलने पहुंचे शहबाज़, मुनीर के नोटिफिकेशन पर हो सकता है बड़ा फैसला

पाकिस्तान में गृह युद्ध का काउंटडाउन शुरू, नवाज से मिलने पहुंचे शहबाज़, मुनीर के नोटिफिकेशन पर हो सकता है बड़ा फैसला

पाकिस्तान में गृह युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो गया है। लाहौर में शहबाज शरीफ से मिलने पहुंचे नवाज शरीफ। आज ही आसिम मुनीर के नोटिफिकेशन पर हो सकता है बड़ा फैसला, जानें अबतक क्या क्या हुआ?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 02, 2025 12:32 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 12:51 pm IST
पाकिस्तान में गृह युद्ध की शुरुआत- India TV Hindi
पाकिस्तान में गृह युद्ध की शुरुआत

पाकिस्तान में गृह युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इमरान की पार्टी के नेता थोड़ी देर में अडियाला जेल की तरफ प्रोटेस्ट मार्च करेंगे। इस बीच इमरान की बहन नोरीन नियाज़ी का बड़ा बयान सामने आया है और नोरीन नियाज़ी ने कहा है कि जेल में इमरान के ऊपर बहुत जुल्म हो रहा है। इमरान को कैद-ए-तन्हाई में रखकर उनपर अत्याचार किया जा रहा है... नोरीन ने कहा है कि मुनीर किसी एक से भी इमरान को मिला दे तो बात नहीं बिगड़ेगी।

इमरान समर्थक अडियाला जेल पहुंच रहे हैं, गाड़ियों से इमरान समर्थक अडियाला जेल की तरफ निकल गए हैं। जेल में इमरान से उनके परिवार की मुलाकात की डिमांड है। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि शहबाज़ शरीफ नवाज शरीफ से मिलने लाहौर पहुंचे हैं। इमरान को लेकर पाकिस्तानी मीडिया का दावा, 'नोटिफिकेशन तक इमरान से किसी की मुलाकात नहीं'। इसके साथ ही आसिम मुनीर के नोटिफिकेशन को लेकर मुलाकात हो सकती है और मुनीर के नोटिफिकेशन पर बड़ा फैसला हो सकता है।


थोड़ी देर में पाकिस्तान में अहम मीटिंग 

इस मीटिंग में मुनीर के भविष्य पर फैसला हो सकता है। मुनीर का सीडीएफ नोटिफिकेशन जारी होगा या नहीं और ये आज क्लियर हो जाएगा। मुनीर का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है..वहीं इमरान के करीबी पत्रकार ने दावा किया है कि पाकिस्तान आर्मी में अभी चार पद खाली हैं। CDF आर्मी के वाइस चीफ और स्ट्रेटिजिक कमांड के हेड का पद खाली है। इसके अलावा ISI चीफ की पोस्ट भी अभी खाली है। सीडीएफ के लिए आसिम मुनीर नोटिफिकेशन का इंतज़ार कर रहा है, जबकि स्ट्रेटिजिक कमांड के हेड की पोस्ट भी काफी अहम है और इसके पास पाकिस्तान के एटम बम की हिफ़ाज़त की ज़िम्मेदारी है।

मुनीर के नोटिफिकेशन को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। इस बीच मुनीर के बेहद ख़ास और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी का बयान सामने आया है। मोहसिन नकवी ने कहा है कि CDF के नोटिफ़िकेशन का कोई मसला नहीं है, नोटिफ़िकेशन की देरी पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

पाकिस्तान में गृहयुद्ध का काउंटडाउन शुरू हो चुका है

रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान की पिछले 29 दिनों से कोई ख़बर नहीं है। इमरान की बहनें अडियाला जेल पहुंच चुकी हैं। उधर इमरान की पार्टी के नेता बड़ा प्रोटेस्ट मार्च निकालने जा रहे हैं। PTI के सांसद और विधायक अडियाला जेल पर धावा बोलने जा रहे हैं। इमरान के समर्थन में होने जा रहे इस प्रोटेस्ट मार्च को कुचलने के लिए मुनीर ने चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी है। इमरान के समर्थक आज की मुलाकात पर अड़े हैं, लेकिन मुनीर और शहबाज़ किसी भी सूरत में समर्थकों की इमरान से मुलाकात नहीं करवाना चाहते हैं यानी आज इस्लामबाद से लेकर रावलपिंडी तक भयंकर टकराव होगा।

देखें वीडियो

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement