Thursday, April 25, 2024
Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर के 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ' वाले बयान पर आया पाकिस्तान का जवाब, भारत पर भड़का, जानिए क्या कहा

Pakistan on Foreign Minister Statement: विदेश मंत्री ने कहा था, ‘किसी भी देश ने आतंकवाद को इतना समर्थन नहीं दिया है, जितना पाकिस्तान ने दिया है। आप दुनिया में हर जगह मुझे दिखा सकते हैं कि पाकिस्तान ने इतने सालों में भारत के खिलाफ क्या किया है।'

Shilpa Edited By: Shilpa
Updated on: October 04, 2022 12:56 IST
Foreign Minister S Jaishankar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Foreign Minister S Jaishankar

Highlights

  • पाकिस्तान के आतंकवाद पर बोले थे जयशंकर
  • अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ बताया था
  • विदेश मंत्री के बयान से भड़क गया पाकिस्तान

Pakistan on Foreign Minister Statement: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान को खारिज करता है, जिसमें कहा गया था कि ‘पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ है।’ पाकिस्तान ने कहा कि जयशंकर का बयान ‘बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और अनावश्यक है।’ उल्लेखनीय है कि गुजरात के वडोदरा में शनिवार को ‘भारत और विश्व का उदय: मोदी युग में विदेश नीति’ विषय पर चर्चा के दौरान जयशंकर ने कहा था कि भारत को ‘आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) का विशेषज्ञ’ माना जाता है और पड़ोसी देश ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विशेषज्ञ’ के तौर पर जाना जाता है।

विदेश मंत्री ने कहा था, ‘किसी भी देश ने आतंकवाद को इतना समर्थन नहीं दिया है, जितना पाकिस्तान ने दिया है। आप दुनिया में हर जगह मुझे दिखा सकते हैं कि पाकिस्तान ने इतने सालों में भारत के खिलाफ क्या किया है। 26/11 मुंबई हमले के बाद यह हमारे लिए स्पष्ट होना आवश्यक था कि इस तरह का व्यवहार और कार्रवाई अस्वीकार्य है और इसके नतीजे भुगतने होंगे।’ 

पाकिस्तान ने टिप्पणी को खारिज किया

विदेश कार्यालय ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान, विदेश मंत्री (जयशंकर) द्वारा भारत के वडोदरा में की गई ‘बेहद गैर जिम्मेदाराना और अनावश्यक टिप्पणी’ को खारिज करता है, जिसमें पाकिस्तान की कथित तौर पर ‘अतंरराष्ट्रीय आतंकवाद में संलिप्तता बताई गई थी।’ विदेश कार्यालय ने यहां जारी बयान में कहा, ‘यह बेबुनियाद टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित करने के लिए भारतीय नेताओं द्वारा आतंकवाद को लेकर तथ्य गढ़ने की प्रवृत्ति को दिखाती है।’ 

विदेश कार्यालय ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद रोधी अभियान से लेकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपनी भूमिका से विश्व शांति में योगदान दिया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकार किया है। बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान एकमात्र देश है, जिसने ऐसे तत्वों और शत्रुतापूर्ण मंशा रखने वाले देशों के प्रत्यक्ष आतंकवाद का सामना किया है।’ विदेश कार्यालय ने भारत पर अपनी जमीन से पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप भी लगाया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement