Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने दे डाली इमरान खान को नसीहत, अमेरिका का भी किया जिक्र

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने दे डाली इमरान खान को नसीहत, अमेरिका का भी किया जिक्र

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने इमरान खान को नसीहत दे डाली है। शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि खान को अपनी गलतियों के बारे में सोचना चाहिए। अमेरिका इस मामले में दखल नहीं देगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 03, 2025 14:42 IST, Updated : Mar 03, 2025 14:42 IST
इमरान खान
Image Source : AP इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और आवाम पाकिस्तान पार्टी (एपीपी) के संयोजक शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को खुद में सुधार लाना होगा, अन्यथा देश को तरक्की करने में संघर्ष करना पड़ेगा। मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। ‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, अब्बासी ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री से संबंधित मामलों में दखल नहीं देगा। 

'इमरान गलतियों के बारे में सोचें'

घरेलू राजनीतिक माहौल पर टिप्पणी करते हुए अब्बासी ने पीटीआई के मजबूत जनसमर्थन को स्वीकार किया, लेकिन चेतावनी दी कि पार्टी ने सत्ता में रहने के दौरान जो नजरिया अपनाया था अगर उसी दृष्टिकोण को जारी रखती है, तो उसे कोई फायदा नहीं होगा। अब्बासी ने कहा कि पार्टी के 72 वर्षीय संस्थापक को अपनी गलतियों के बारे में सोचना चाहिए और उनकी पार्टी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हम विपक्ष के विचारों पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमने सम्मेलन में राजनीतिक कैदियों की रिहाई के बारे में बात की है, क्योंकि देश में मुद्दे संविधान और सिद्धांतों के माध्यम से हल होते हैं।" 

नवाज शरीफ का किया जिक्र

अब्बासी ने कहा, "हमने एक रवैया बना लिया है कि कभी हम एक को (सत्ता में) लाते हैं और कभी दूसरे को। अगर देश में पाखंड खत्म हो जाए तो पीटीआई संस्थापक को भी राहत मिलेगी।" देश में अतीत में हुई अहम घटनाओं के बारे में अब्बासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परमाणु परीक्षण करने का साहस इसलिए किया क्योंकि भारत के कदम के बाद पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

नेपाल तक में नजर आया महाकुंभ का असर, आंकड़ों की जुबानी समझें पूरी कहानी

अमेरिका में एक बार फिर आग ने मचाई तबाही, चेतावनी जारी; देखें VIDEO

शेख हसीना के खिलाफ मुहम्मद यूनुस ने चली नई चाल, जानिए अब क्या किया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement