Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में एक बार फिर आग ने मचाई तबाही, चेतावनी जारी; देखें VIDEO

अमेरिका में एक बार फिर आग ने मचाई तबाही, चेतावनी जारी; देखें VIDEO

अमेरिका में आग ने एक बार फिर भयंकर तबाही मचा दी है, खासकर उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में। तेज हवाओं के बीच धधकती आग ने तेजी से फैलते हुए पूरे इलाके को प्रभावित किया है। आग लोगों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 03, 2025 13:54 IST, Updated : Mar 03, 2025 13:54 IST
अमेरिका के जंगलों में लगी आग
Image Source : @BAKALISHUVO11 अमेरिका के जंगलों में लगी आग

वॉशिंगटन: अमेरिका में पिछले महीने लॉस एंजिल्स में भीषण आग देखने को मिली थी और अब एक बार फिर यहां आग ने तबाही मचा दी है। लपटें जंगलों में पेड़ों से ऊपर उठ रही हैं। उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में रविवार को सूखे मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगल की आग ने भीषण तबाही मचाई है। कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

जारी की गई चेतावनी

अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सर्विस ने इस क्षेत्र में आग के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है, क्योंकि सूखे पेड़-पौधों और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल रही है। दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने जंगल की आग से निपटने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है। पूरे राज्य में खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दक्षिण कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के अनुमान के मुताबिक आग लगभग 4.9 वर्ग किमी में फैली हुई है और अभी तक यह काबू में नहीं आ सकी।

आग बुझाने का काम जारी

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग जंगलों में है और अभी तक किसी संरचना को इससे नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई भी इसमें घायल नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 410 कर्मियों को लगाया गया है। उत्तरी कैरोलिना में अमेरिका वन सेवा ने कहा कि आग बुझाने वाली टीमें काम कर रही हैं। सबसे बड़ी आग उव्हारी नेशनल फॉरेस्ट में लगी है। 

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना के खिलाफ मुहम्मद यूनुस ने चली नई चाल, जानिए अब क्या किया

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में आई दरार, जानें किसने क्या कहा

फिर शुरू हो सकती है जंग? इजरायल ने गाजा को लेकर उठाए बड़े कदम; हमास को दी चेतावनी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement