Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान और पाकिस्तान की परस्पर एयरस्ट्राइक पर आया अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला बयान, बाइडेन ने कही ये बात

ईरान और पाकिस्तान की परस्पर एयरस्ट्राइक पर आया अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला बयान, बाइडेन ने कही ये बात

पाकिस्तान और ईरान अब एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए हैं। एक दूसरे पर परस्पर एयरट्राइक के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान जारी किया है। इससे ईरान को बढ़ झटका लगा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 19, 2024 8:03 IST, Updated : Jan 19, 2024 8:03 IST
जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति।

ईरान की एयरस्ट्राइक का जवाब पाकिस्तान ने भी हवाई हमला करके दे दिया है। पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कहा जा रहा है कि वह सभी ईरानी नहीं थे। पाकिस्तान के अनुसार उसने ईरान पर जिस आतंकी ग्रुप पर हमला किया वह पाकिस्तानी मूल के ही सरमाचर समूह से जुड़े थे। ईरान और पाकिस्तान के बीच इस जवाबी हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इन दोनों के बीच संबंधों में आई दरार पर अपना पक्ष जारी किया है। बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान और ईरान द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्र पर किए गए हवाई हमलों से पता चलता है कि तेहरान को तेजी से तनावपूर्ण क्षेत्र में "पसंद" नहीं किया जा रहा है।

 

बाइडेन ने कहा कि आप देख सकते हैं, ईरान को क्षेत्र में विशेष रूप से पसंद नहीं किया जाता है," बाइडन  ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "हम यह समझने पर काम कर रहे हैं कि स्थिति कैसे सुधरेगी होगी"। मगर अभी तक यह चिंताजनक बनी है। सबसे पहले ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। इसका जवाब पाकिस्तान ने गुरुवार को दिया। ईरान के एयरस्ट्राइक के बदले पाकिस्तान ने भी गुरुवार को बॉर्डर पार हमला किया। पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में 4 बच्चों समेत कुल 9 लोग मारे गए हैं। वहीं ईरान की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान ने कुल 2 बच्चों के मारे जाने की बात कही थी। पाकिस्तान ने ईरान की एयरस्ट्राइक को अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ बताते हुए बदला लेने की बात कही थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान पर हमला कर दिया। मगर पाकिस्तानी सेना के हमले में जिसमें 9  लोग मारे गए। हालांकि बाद में वह पाकिस्तानी ही निकले। 

पाकिस्तान ने मारे गैर-ईरानी नागरिक

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हमले में मारे गए 'सभी गैर-ईरानी' हैं। ईरान के सिएस्तान-ओ-बलूचिस्तान में कथित तौर पर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए पाकिस्तान के जवाबी हवाई हमले में 7 लोग मारे गए। यह हमला इस्लामाबाद द्वारा देश में ईरानी दूत को निष्कासित करने और तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने के एक दिन बाद हुआ है। ईरान और पाकिस्तान 900 किमी लंबी अराजक सीमा साझा करते हैं जो आतंकवादियों को राष्ट्रों के बीच स्वतंत्र रूप से आने-जाने में सक्षम बनाती है। इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान ने पाक के आतंकवादी समूह 'जैश अल-अदल' को निशाना बनाते हुए अशांत बलूचिस्तान प्रांत के अंदर मंगलवार को हमला किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement