Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ‘आप बहुत करीब उड़ रहे हैं, यह खतरनाक है’, चीन ने आसमान में फिलीपींस को दिखाई दादागिरी

‘आप बहुत करीब उड़ रहे हैं, यह खतरनाक है’, चीन ने आसमान में फिलीपींस को दिखाई दादागिरी

चीन ने दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में फिलीपींस के गश्ती विमान के पास अपना हेलीकॉप्टर 10 फीट की दूरी पर उड़ाया। ड्रैगन की इस हरकत पर फिलीपींस के पायलट ने उसे चेतावनी भी दी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 18, 2025 22:27 IST, Updated : Feb 18, 2025 22:27 IST
चीन की नेवी का...
Image Source : AP चीन की नेवी का हेलीकॉप्टर फिलीपींस के विमान के काफी पास उड़ता रहा।

ओवर द स्कारबोरो शोल (साउथ चाइना सी): चीन ने अब फिलीपींस को आसमान मे अपनी दादागिरी दिखाई है। दरअसल, दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में मंगलवार को चीनी नेवी का एक हेलीकॉप्टर फिलीपींस के एक गश्ती विमान के 10 फीट के दायरे में उड़ रहा था। चीनी विमान की इस हरकत पर फिलीपींस के पायलट ने रेडियो पर चेतावनी दी, ‘आप बहुत करीब उड़ रहे हैं, यह बहुत खतरनाक है।’ चीनी हेलीकॉप्टर फिलीपींस ब्यूरो ऑफ फिशरीज एंड एक्वेटिक रिसोर्सेज के सेसना कारवां टर्बोप्रॉप प्लेन को उस इलाके से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था जिस पर चीन अपना हवाई क्षेत्र होने का दावा करता है।

‘अपने प्लेन को हमसे दूर रखें और दूरी बनाए रखें’

प्लेन में मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार और अन्य आमंत्रित विदेशी मीडियाकर्मियों ने 30 मिनट तक चली इस तनावपूर्ण रस्साकशी को देखा, जहां फिलीपींस का विमान स्कारबोरो के आसपास अपने कम ऊंचाई वाले घेरे में गश्त करते हुए आगे बढ़ रहा था, जबकि चीनी नेवी का हेलीकॉप्टर उसके ऊपर मंडरा रहा था। फिलीपींस के पायलट ने एक समय चीनी नेवी के हेलीकॉप्टर से रेडियो पर कहा,‘आप बहुत करीब उड़ रहे हैं, यह बहुत खतरनाक है और (आप) हमारे क्रू मेंबर और यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। अपने प्लेन को हमसे दूर रखें और दूरी बनाए रखें, आप FAA और ICAO द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानक का उल्लंघन कर रहे हैं।’

China, China Philippines, Philippines, Philippines News

Image Source : AP
घटना के समय AP का पत्रकार भी प्लेन में मौजूद था।

फिलीपींस की तरफ से जारी किया गया बयान

फिलीपींस का पायलट अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा प्लेन एक्सीडेंट को रोकने के लिए प्लेन के बीच जरूरी मानक दूरी का जिक्र कर रहा था। इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है कि क्या फिलीपींस के जहाज को टकराव से बचने के लिए अपने पहले से तय रास्ते और ऊंचाई को बदलना पड़ा। फिलीपींस के तटरक्षक और मत्स्य ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि वे ‘चीन के अग्रेसिव एक्शन के बावजूद, पश्चिमी फिलीपींस सागर में अपनी संप्रभुता, संप्रभु अधिकारों और समुद्री अधिकार क्षेत्र का दावा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ (AP)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement