Thursday, May 02, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे पर ट्रंप, आबे ने की चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया की तरफ से बढ़ रहे खतरे पर आज चर्चा की और दोनों नेताओं ने करीबी सहयोग की महत्वता पर जोर दिया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 03, 2017 9:48 IST
trump and abe discussed threat rising through north korea- India TV Hindi
trump and abe discussed threat rising through north korea

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया की तरफ से बढ़ रहे खतरे पर आज चर्चा की और दोनों नेताओं ने करीबी सहयोग की महत्वता पर जोर दिया। (उत्तर कोरिया ने किया हईड्रोजन बम का निरीक्षण, क्षेत्र में तनाव)

यह चर्चा उत्तर कोरिया की उस घोषणा की पृष्ठभूमि में हुई है जिसमें उसने एक हाइड्रोजन बम बनाने की बात कही है जिसे देश की नई अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से दागा जा सकता है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों पर आज प्रधानमंत्री शिंजो आबे से चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में यह तीसरी बातचीत है।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप और आबे ने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच करीबी सहयोग की महत्वता पर जोर दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, ट्रंप त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। ट्रंप ने कल दक्षिण कोरिया के नेता मून जे-इन से भी बात की थी और उनके साथ उत्तर कोरिया के अस्थिर और उकसाने वाले बर्ताव से निपटने की समन्वित प्रतिक्रिया पर चर्चा की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement