Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को बताया सही कदम, बोले 'खत्म कर रहा हूं भ्रष्टाचार'

ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को बताया सही कदम, बोले 'खत्म कर रहा हूं भ्रष्टाचार'

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर करने के अपने फैसले को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सही कदम बताया है। ट्रंप ने विरोधियों को आड़े हाथ लिया और कहा कि हम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 23, 2025 05:27 pm IST, Updated : Feb 23, 2025 05:27 pm IST
डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन पर बड़ा बयान दिया है। अपने फैसले को सही ठहराते हुए ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए धोखेबाजों, ठगों और ‘डीप स्टेट’ नौकरशाहों (बाहरी ताकतें जो सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर सकती हैं) को घर भेज रहा है। ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन को अपनी प्रमुख नीति बना लिया है। 

'भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं'

वाशिंगटन के बाहर ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “धोखेबाजों, झूठों, बेईमानों, वैश्विकतावादियों और ‘डीप स्टेट’ नौकरशाहों को बाहर भेजा जा रहा है।” उन्होंने कहा, “अवैध विदेशी अपराधियों को घर भेजा जा रहा है। हम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं और लोगों का शासन बहाल कर रहे हैं।” 

आव्रजन प्रणाली में परिवर्तन का काम शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिकी आव्रजन प्रणाली के कुछ हिस्सों में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया है तथा “बड़े पैमाने पर निर्वासन” और गिरफ्तारियों का आश्वासन किया है। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि तीन फरवरी तक उसके एजेंटों ने 8,768 लोगों को गिरफ्तार किया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

लेफ्ट पर जमकर बरसीं इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, मोदी और ट्रंप को लेकर कही बड़ी बात; देखें VIDEO

विमान नहीं, यात्री नहीं, कोई सुविधा नहीं; रहस्य बना पाकिस्तान का नया हवाई अड्डा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement