Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप के एक फैसले से एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन से हो गई भयंकर झड़प

ट्रंप के एक फैसले से एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन से हो गई भयंकर झड़प

अमेरिका में दो अरबपतियों के बीच भयंकर झड़प शुरू हो गई है। यह झड़प सोशल मीडिया पर शुरू हुई है। दरअसल चैट जीपीटी की निर्माता कंपनी ओपेन एआई ने इस क्षेत्र में अगले 4 साल में 500 अरब डॉलर तक निवेश और नौकरियां पैदान करने का दावा किया है। वहीं एलन मस्क ने कहा है कि इस कंपनी के पास पैसे ही नहीं हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 23, 2025 10:42 am IST, Updated : Jan 23, 2025 10:42 am IST
एक्स के मालिक एलन मस्क और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन।- India TV Hindi
Image Source : AP एक्स के मालिक एलन मस्क और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाले अरबपति एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI ने अमेरिका में अगले 4 वर्षों में Oracle और SoftBank के साथ मिलकर 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ChatGPT के निर्माता OpenAI के बीच Oracle और SoftBank के साथ नई साझेदारी के माध्यम से 500 बिलियन डॉलर तक के संयुक्त उद्यम निवेश की सराहना की थी। ओपन एआई को इतनी बड़ी बिजनेस डील मिलने से एलन मस्क भड़क गए हैं। एलन मस्क का कहना है कि ओपेन एआई के पास इतना पैसा है ही नहीं, कि वह इतना बड़ा निवेश कर सके।

इससे दोनों अरबपतियों के बीच भयंकर झड़प शुरू हो गई है। अब ओपेन एआई के बोर्ड पर शुरू हुए 2 अरबपतियों के बीच का यह झगड़ा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके रिश्तों और प्रभावों का भी फैसला करेगा। ओपेन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एआई के क्षेत्र में 500 अरब डॉलर की स्टारगेट परियोजना का ऐलान किया है। स्टारगेट की नई इकाई पहले से ही तेजी से विकसित हो रही एआई तकनीक के आगे विकास के लिए आवश्यक डेटा सेंटर और बिजली उत्पादन का निर्माण करना शुरू कर रही है।

ट्रंप ने स्टारगेट परियोजना की कर दी है तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने ओपेन एआई के स्टारगेट परियोजना की तारीफ करते हुए इसे अपने नए प्रशासन के तहत "अमेरिका की क्षमता में विश्वास की एक शानदार पहल" घोषित किया, जिसमें 100 अरब डॉलर का प्रारंभिक निजी निवेश होगा जो बाद में उस राशि से पांच गुना यानि 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसमें लाखों नौकरियां पैदा होने का दावा भी ओपेन एआई की ओर से किया गया है। हालांकि एलन मस्क इससे परेशान हो उठे हैं। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वास्तव में उनके (ओपेने एआई के) पास पैसा नहीं है।"

एलन मस्क का ऑल्टमैन ने दिया जवाब

ऑल्टमैन ने एलन मस्क की इस टिप्पणी का बुधवार को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क "गलत दावा कर रहे हैं। जैसा कि आप निश्चित रूप से जानते हैं कि उनको टेक्सास में पहली साइट पर आने के लिए आमंत्रित किया था जो पहले से ही निर्माणाधीन है। मुझे एहसास है कि देश के लिए जो अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए इष्टतम नहीं होता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप अपनी नई भूमिका में अमेरिका को पहले रखेंगे।'' ऑल्टमैन ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिकी ध्वज इमोजी का उपयोग किया। 

झगड़े की वजह

स्टारगेट पर सार्वजनिक झड़प मस्क और ऑल्टमैन के बीच वर्षों से चल रहे विवाद का हिस्सा है, जो ओपनएआई को चलाने वाले को लेकर बोर्डरूम प्रतिद्वंद्विता से शुरू हुई थी, जिसे दोनों व्यक्तित्वों ने ढूंढने में मदद की थी। ओपनएआई के शुरुआती निवेशक और बोर्ड सदस्य मस्क ने पिछले साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी पर मुकदमा दायर किया था और आरोप लगाया था कि उसने एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में अपने संस्थापक उद्देश्यों को धोखा दिया है, जनता की भलाई करने के बजाय मुनाफा कमा रही है। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement