Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी शो 'पांड्या स्टोर' के 4 लीड स्टार कोरोना पॉजिटिव, रोकनी पड़ी शूटिंग

टीवी शो 'पांड्या स्टोर' के 4 लीड स्टार कोरोना पॉजिटिव, रोकनी पड़ी शूटिंग

पांड्या स्टोर के चार अभिनेताओं को एकसाथ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें अक्षय खरोदिया, मोहित परमार ,अभिनेत्री एलिस कौशिक तथा सिमरन बुधरूप शामिल हैं।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published : Jan 07, 2022 10:11 pm IST, Updated : Jan 08, 2022 03:24 pm IST
Pandya Store actors tested positive for corona Akshay Kharodia Simran Budharup Mohit Parmar Alice Ka- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/STARPLUS Pandya Store actors tested positive for corona Akshay Kharodia Simran Budharup Mohit Parmar Alice Kaushik

Highlights

  • 'पांड्या स्टोर' के एक साथ कई सितारे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं
  • अक्षय खरोदिया, सिमरन बुधरूप, मोहित परमार और एलिस कौशिक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

कोरोना के मामले एक बार भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत के सितारे भी तेजी से कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अब टीवी का फेमस शो 'पांड्या स्टोर' के एक साथ कई सितारे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके कारण शो की शूटिंग रुक गई है। 

पांड्या स्टोर के लीड एक्टर अक्षय खरोदिया, सिमरन बुधरूप, मोहित परमार और एलिस कौशिक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इन सभी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हालांकि शो के अन्य कलाकारों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

शो के  निर्माताओं सुजॉय वाधवा और कोमल सुजॉय वाधवा ने एक बयान में कहा कि चारों कलाकार फिलहाल आइसोलेशन में हैं।

उन्होंने कहा, ''टीवी धारावाहिक पंड्या स्टोर के कलाकार एलिस कौशिक, अक्षय खरोदिया, सिमरन बुधरूप और मोहित परमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी को स्वास्थ्य सहायता और देखभाल ठीक ढंग से की जा रही हैं। वह आइसोलेशन में हैं। बीएमसी को सूचित कर दिया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सेटों को फ्यूमिगेट कर दिया गया है। हम पूरी टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं क्योंकि उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। ''

इनपुट भाषा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement