Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव का बहुत बड़ा बयान, कहा- "लोग मेरी हत्या करवा देंगे, बहुत सारे दुश्मन लगे हुए हैं"

बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव का बहुत बड़ा बयान, कहा- "लोग मेरी हत्या करवा देंगे, बहुत सारे दुश्मन लगे हुए हैं"

बिहार चुनाव के दौरान तेज प्रताप यादव ने बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनकी जान को खतरा है और लोग उन्हें मरवा देंगे। उनके बहुत सारे दुश्मन हैं। तेज प्रताप के इस बयान से सियासत की दुनिया में खलबली मच गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 09, 2025 12:01 pm IST, Updated : Nov 09, 2025 12:27 pm IST
Tej Pratap Yadav- India TV Hindi
Image Source : TEJ PRATAP YADAV/X तेज प्रताप यादव

पटना: जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को खतरा है। लोग मुझे मरवा देंगे। बहुत सारे दुश्मन हैं।"

तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई

तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने कहा, "तेजस्वी का जन्मदिन है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। आशा करता हूं कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। उन्हें मेरा आशीर्वाद है।" बता दें कि तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। 

तेज प्रताप को मिली वाई प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी

शनिवार को ही तेज प्रताप को वाई प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है। तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। केंद्र के आदेश पर तेज प्रताप यादव को अब सीआरपीएफ से सुरक्षा मिलेगी। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

इसके बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो गई कि तेज प्रताप की जान को खतरा है। दरअसल तेज प्रताप के द्वारा पहले ही ये मांग की गई थी कि उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया जाए क्योंकि मौजूदा सुरक्षा पर्याप्त नहीं है। तेज प्रताप ने मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने परिवार और पार्टी दोनों से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। तेज प्रताप की कथित गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके जीवन में तूफान आ गया था। उन्हें आरजेडी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement