Monday, April 29, 2024
Advertisement

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, 2 की मौत

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 2 और मरीजों की मौत हो गई। इन मौतों को मिलाकर राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,503 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 01, 2021 22:53 IST
Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus, Begusarai Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 2 और मरीजों की मौत हो गई।

पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 2 और मरीजों की मौत हो गई। इन मौतों को मिलाकर राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,503 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले आने से राज्य में अब तक कुल 2,60,794 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।

24 घंटों में हुई 65,323 नमूनों की जांच

बिहार में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या 2,60,794 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 65,323 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस से संक्रमित 118 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बिहार में अब तक 2,10,86,973 सैंपल्स की जांच की गई है। सूबे में अब तक कुल 2,58,136 लोक कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

1,154 मरीजों का किया जा रहा है इलाज
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 1,154 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सूबे में मरीजों के ठीक होने की दर 98.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बिहार में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को राज्य में चिह्नित 689 स्थलों पर 36,823 लोगों का टीकाकरण किया गया। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आंकडे के मुताबिक प्रदेश में अब तक टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 1,83,756 हो गई है जिनमें से कोविशील्ड टीका लगवाने वालों की संख्या 1,78,848 है जबकि कोवैक्सीन टीकाकृत लाभार्थी 4,908 हैं। इन्हें 28 दिन में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement