Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का आया पहला बयान, जानें क्या बोले

बिहार BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का आया पहला बयान, जानें क्या बोले

बिहार बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने दरभंगा के श्यामा मंदिर में दर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे यह अवसर देने के लिए मैं केंद्र और राज्य नेतृत्व का आभारी हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 15, 2025 11:48 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 11:48 pm IST
संजय सरावगी ने श्यामा मंदिर में किए दर्शन।- India TV Hindi
Image Source : ANI संजय सरावगी ने श्यामा मंदिर में किए दर्शन।

पटना: बिहार में भाजपा ने दरभंगा के विधायक संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद संजय सरावगी ने दरभंगा के श्यामा मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहीं से मुझे शक्ति प्राप्त होती है और मैं यहां शक्ति लेने आया है। मैं यहां मां जानकारी का आशीर्वाद लेने आया है। संजय सरावगी ने इस अवसर पर कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरू, मुझे इस धरती से शक्ति मिलती है। यहां के लोगों ने मुझे लगातार आशीर्वाद दिया है। मैं प्रयास करूंगा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के विजन को धरातल पर लागू करूं।"

'पार्टी ने जताया भरोसा'

बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सराओगी ने कहा, "मैं यहां मां जानकी का आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं केंद्र और राज्य नेतृत्व का आभारी हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को जमीनी स्तर पर लागू करूंगा और भारी जनादेश प्राप्त एनडीए सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करूंगा।"

'पूरे बिहार में उत्साह का दिन'

नितिन नबीन के भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर संजय सरावगी ने कहा, "पूरे बिहार के लिए कल का दिन बहुत उत्साहवर्धक था। हर कार्यकर्ता ने महसूस किया कि वे भी इस पद तक पहुंच सकते हैं, और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे दिल से योगदान देते हैं ताकि संगठन मजबूत हो, कार्यकर्ताओं की आवाज सरकार तक पहुंचे और संगठन तथा सरकार के बीच समन्वय स्थापित हो सके।"

कौन हैं संजय सरावगी

बता दें कि संजय सरावगी दरभंगा शहर से लगातार छह बार के विधायक हैं। संजय सरावगी 2005 से लगातार दरभंगा शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 2005 (फरवरी), 2005 (अक्टूबर), 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल की है। संजय सरावगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को दरभंगा में हुआ था। वैश्य समाज से आने वाले सरावगी ने एमकॉम और एमबीए की शिक्षा प्राप्त की है। छात्र जीवन से ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहे और 1995 में भाजपा की सदस्यता ली।

यह भी पढ़ें-

संजय सरावगी बने BJP बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष, दरभंगा शहर से 6 बार के हैं विधायक

नितिन नबीन ने संभाला भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद, अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने किया स्वागत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement