Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: 'तंत्र विद्या जानती है अनुष्का की मां, तेज प्रताप को अपने वश में किया', लालू यादव के भतीजे का बड़ा खुलासा

VIDEO: 'तंत्र विद्या जानती है अनुष्का की मां, तेज प्रताप को अपने वश में किया', लालू यादव के भतीजे का बड़ा खुलासा

तेज प्रताप यादव के RJD से निष्कासन के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने लालू फैमिली पर केस दर्ज करने की भी मांग की है। लेकिन आज इस मामले में नया ट्विस्ट आया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Khushbu Rawal Published : May 26, 2025 09:19 pm IST, Updated : May 26, 2025 11:23 pm IST
anushka tej pratap nagendra rai- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अनुष्का यादव, तेज प्रताप और नागेंद्र राय।

लालू परिवार के फैमिली ड्रामे की वजह से 2 दिन से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची है। ड्रामे के लीड रोल में हैं तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव। अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने के बाद तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। तेज प्रताप का कहना है कि वो 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर तेजप्रताप का अनुष्का के साथ 12 साल से अफेयर था तो उन्होंने ऐश्वर्या से शादी क्यों की। अभी तक तेज प्रताप और ऐश्वर्या का तलाक नहीं हुआ तो उन्होंने अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को क्यों स्वीकार किया।

'हनी ट्रैप का शिकार हुआ तेज प्रताप'

वहीं, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि लालू यादव के भतीजे और तेज प्रताप के चचेरे भाई नागेंद्र राय ने किया है। इंडिया टीवी के साथ बातचीत में नागेंद्र राय ने कहा कि तेज प्रताप हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। अनुष्का यादव के परिवार ने ये सब सोच समझ कर किया है। उन्होंने तेज प्रताप को अपने झांसे मे ले लिया, लेकिन कोई शादी नहीं हुई है। नागेंद्र राय ने दावा कि अनुष्का की मां तंत्र विद्या भी जानती हैं। उन लोगों ने तंत्र से तेज प्रताप को अपने वश में कर लिया।

'तेज प्रताप की ऐश्वर्या से शादी जबरन नहीं हुई थी'

लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर नागेंद्र ने कहा, लालू जी ने जल्दबाजी में फैसला ले लिया है। उनको पूरी सच्चाई का पता नहीं रहा होगा। तेज प्रताप पूरी तरह निर्दोष हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय से शादी पर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की ऐश्वर्या से शादी जबरन नहीं हुई थी, सबकी रजामंदी थी।

 

'तेज प्रताप को ब्लैकमेल कर रहे हैं अनुष्का और उसका परिवार'

नागेंद्र राय ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से अनुष्का यादव और उसका परिवार तेज प्रताप को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इन्हीं लोगों ने तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या से हुई शादी को तुड़वाया, लेकिन परिवार वाले चुप थे कि लड़की की इज्जत का सवाल है। इसके बाद भी इस परिवार ने लालच में ऐसा कदम उठाया। अब लड़की और उसके भाई ने लालच की सारी सीमाएं लांघ दी है। नागेंद्र राय के अनुसार, उन्हें पूरा यकीन है कि जो भी वीडियो और फोटो पोस्ट किया गया है वो फर्जी हैं।

यह भी पढ़ें-

EXCLUSIVE: 'मैं अभी भी लालू परिवार की बहू... राबड़ी-तेज प्रताप दोनों हैं मिले हुए', पत्नी ऐश्वर्या राय का बड़ा आरोप

'अनुष्का से तेज प्रताप यादव का संबंध 2013-14 से है, ऐश्वर्या से जबरदस्ती शादी कराई गई', बोले राबड़ी देवी के भाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement