Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: बिहार के गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने बता दिया एक एक सच, जानें क्या थी वजह

VIDEO: बिहार के गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने बता दिया एक एक सच, जानें क्या थी वजह

बिहार में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या किस वजह से हुई, क्या थी वजह, पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है। जानें प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने क्या क्या बताया? देखें वीडियो

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 08, 2025 05:20 pm IST, Updated : Jul 09, 2025 12:07 am IST
गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जाने माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बिहार में सियासत चरम पर है और विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इस हत्याकांड की एक एक कड़ी, हरेक सच का खुलासा आज बिहार की पुलिस ने किया है। पटना में DGP ने आला अधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें हत्याकांड से जुड़ी बातें बताईं। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी बनाया गया और जांच में कई तरह की बातें सामने आई हैं।

सामने आई हत्या की वजह


पुलिस जांच में सामने आया कि अशोक शाह और गोपाल खेमका के बीच प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद था और इस वजह से दोनों के व्यापारिक हित लगातार टकरा रहे थे। करोड़ों की जमीन इस विवाद की वजह है जिसे लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी और इसी पुरानी दुश्मनी को खत्म करने के लिए अशोक शाह ने गोपाल खेमका को रास्ते से हटाने का फैसला किया। उसने हत्या के लिए उमेश यादव को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी।

गोपाल खेमका

Image Source : FILE PHOTO
गोपाल खेमका


डीजीपी ने बताया, कैसे गिरफ्तार किया गया हत्यारा

गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "एसटीएफ और पटना पुलिस ने एसआईटी का गठन किया। घटनास्थल पर मिले सुराग और सीसीटीवी सर्विलांस, मोटरसाइकिल की जानकारी और शूटर के हुलिए के आधार पर शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जब तक मोटरसाइकिल का पता नहीं चल गया, तब तक एसआईटी की टीम वहां गई। मोटरसाइकिल की पहचान के बाद उसके मालिक की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया...।"

बिहार पुलिस ने किया खुलासा

Image Source : FILE PHOTO
बिहार पुलिस ने किया खुलासा

अशोक शाह ने रची थी हत्या की साजिश

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने सोमवार को बताया कि इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या की वजह जमीनी विवाद सामने आया है। अशोक शाह इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। अशोक शाह ने ही गोपाल खेमका को मरवाया। हत्याकांड की साजिश अशोक शाह ने ही रची थी, वो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। हत्या का मुख्य शूटर उमेश यादव रविवार को पटना शहर से गिरफ्तार किया गया था।
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement