Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मीटिंग में टोका, कहा- 'थोड़ा लेट से आते हैं आप'

VIDEO: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मीटिंग में टोका, कहा- 'थोड़ा लेट से आते हैं आप'

सीएम नीतीश कुमार अपने सरकार के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए। इसी बैठक में डिप्टी सीएम देर से पहुंचे।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Oct 03, 2025 11:19 am IST, Updated : Oct 03, 2025 12:27 pm IST
बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीटिंग कर रहे थे। तभी इस मीटिंग में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा देरी से पहुंचे। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को टोक दिया। सीएम ने कहा कि आप थोड़ा लेट से आते हैं।

ये लोग मौजूद रहे मीटिंग में

इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही सरकार के मंत्री, अधिकारी और डिप्टी सीएम सम्राट भी मौजूद रहे। हालांकि, दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा इस मीटिंग में देरी से आए। इस पर भरी मीटिंग में जब सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें टोक दिया तो वह सकपका गए।

अब दाएं-बाएं नहीं करना है- सीएम ने किया साफ

मीटिंग में महिला रोजगार योजना की लाभार्थी महिलाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अब चुनाव होने वाला है। आप लोग भी ध्यान रखिएगा। केंद्र सरकार से हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में ही तो चार लोग थे, जो इधर-उधर कर दिए थे, हमने साफ कह दिया है कि अब दाएं-बाएं नहीं करना है। 

किसी भी दिन हो सकता है चुनावोें का ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आधिकारिक तिथियों की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है। संभावना है कि मतदान अक्टूबर-नवंबर 2025 में 2-3 चरणों में होगा, जिसमें 243 सीटों पर कुल 4.32 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement