छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बड़ी घटना सामने आई है। महासमुंद के सरायपाली के नैशनल हाईवे 53 के छूहीपाली एक बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। यहां रसोई गैस के सिलेंडरों से भरे एक पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि वाहन में लदे सिलेंडर एक-एक कर पटाखों की तरह फटने लगे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कैसे हुआ हादसा?
बता दे सिलेंडर से भरी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 छूईपाली के पास से गुजर रही थी, तभी पिकअप में रखे सिलिंडर के पास से धुआं ओर आग निकलने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को आबादी से दूर सड़क खड़ा किया और आग की लपटे काफी तेज थी ड्राइवर झुलस गया और खुद कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
महासमुंद में गैस सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन में आग लगने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर हाइवे पेट्रोलिंग कि टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया और तुरंत आस पास के लोगों कों जागरूक कर दुर्घटना वाली स्थान से दूर किया। इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण मार्ग पर 4 घण्टे तक आवागमन अवरूद्ध रहा। हालांकि, वर्तमान में आवागमन प्रारंभ हो गया है। (रिपोर्ट: सिकंदर खान)
ये भी पढ़ें- OMG! 12 फीट लंबा किंग कोबरा, देखते ही छूट जाए पसीना, घूम रहा था चारों तरफ; देखें VIDEO
दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 36 पर था 1.19 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम