Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक, ग्रामीण को घर से उठाकर जंगल ले गए नक्सली, फिर गला काटकर की हत्या

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक, ग्रामीण को घर से उठाकर जंगल ले गए नक्सली, फिर गला काटकर की हत्या

देर रात नक्सली पीड़ित के घर पहुंचे और उसका अपहरण कर जंगल में ले गये, जहां उसकी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 05, 2025 05:04 pm IST, Updated : Feb 05, 2025 05:13 pm IST
Naxalites - India TV Hindi
Image Source : PTI नक्सली पीड़ित के घर पहुंचे और उसका अपहरण कर जंगल में ले गये

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने हरमा हेमला नामक ग्रामीण की गला काटकर हत्या कर दी है। घटना थाना अरनपुर के ककाड़ी गांव की है। यहां देर रात नक्सली पीड़ित के घर पहुंचे और उसका अपहरण कर जंगल में ले गये, जहां उसकी हत्या कर दी।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ये जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस ने दी है। बता दें कि पिछले 2 दिनों में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या की है।

हालही में बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की थी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हालही में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की थी। पुलिस ने बताया था कि यह घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के बुगदिचेरू गांव में सोमवार रात को हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अज्ञात नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की थी। इनकी पहचान करम राजू (32) और मदवी मुन्ना (27) के रूप में हुई थी।

पुलिस ने बताया था कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को गांव के लिए रवाना किया गया था। इससे पहले, 26 जनवरी को बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों ने 41 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस पर नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था। नक्सलियों ने 16 जनवरी को भी बीजापुर के मिरतुर इलाके में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, पिछले साल बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 68 नागरिक मारे गए थे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement