मौसम विभाग ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान जिलों के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा। ठंडी हवाओं की वजह से रात और सुबह के समय ठिठुरन और बढ़ेगी।
जानें कैसा रहेगा मौसम
तापमान की स्थिति पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास पहुंच गया है। हालांकि, पेंड्रा और अंबिकापुर में ठंड ने तेजी पकड़ ली है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि रायपुर में यह 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रायपुर में आज सुबह धुंध और हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है। दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडे इलाकों में तापमान अभी और गिर सकता है।