Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किया बड़ा बदलाव, 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किया बड़ा बदलाव, 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बदलाव किया है, जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके। इस बदलाव के तहत 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 29, 2025 01:15 pm IST, Updated : Nov 29, 2025 01:15 pm IST
Congress- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE कांग्रेस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है और 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पार्टी ने ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत ये बदलाव किया है। इसकी वजह से राज्य में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सकेगा।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसमें 5 महिला नेता भी हैं। गौरतलब है कि हालही में राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राज्य प्रभारी सचिन पायलट ने 2 दिन का दौरा किया था। उनके दौरे के बाद ही ये बदलाव किया गया है। 

इस मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं।" 

किसे कहां की कमान मिली?

  • रायपुर शहर का अध्यक्ष: श्रीकुमार शंकर मेनन 
  • रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष: राजेंद्र पप्पू बंजारे
  • बिलासपुर: सिद्धांशु मिश्रा 
  • बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष: महेंद्र गंगोत्री 
  • सुकमा जिला अध्यक्ष: हरीश लखमा को 
  • महासमुंद: द्वारिकाधीश यादव
  • मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी): अशोक श्रीवास्तव
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: सुरजीत सिंह ठाकुर
  • रायगढ़ शहर: शाखा यादव 
  • सूरजपुर जिला: शशि सिंह कोर्राम
  • बलरामपुर: हरिहर प्रसाद यादव 
  • बस्तर ग्रामीण: प्रेम शंकर शुक्ला 
  • दंतेवाड़ा: सलीम राजा उस्मानी 
  • धमतरी: तारिणी चंद्राकर
  • दुर्ग शहर: धीरज बाकलीवाल
  • कोंडागांव: रवि घोष
  • राजनांदगांव: जितेंद्र उदय मुदलियार 
  • कोरबा जिलाध्यक्ष: मुकेश कुमार राठौर 

रायगढ़ ग्रामीण से नागेंद्र नेगी, बालोद से चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार से सुमित्रा घृतलहरे, बेमेतरा जिले से पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा समेत 11 ऐसे मौजूदा जिलाध्यक्ष हैं, जिनको लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है, जिसके तहत वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से ये बदलाव किए जा रहे हैं। (इनपुट: भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement