रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है और 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पार्टी ने ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत ये बदलाव किया है। इसकी वजह से राज्य में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सकेगा।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 41 जिला कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसमें 5 महिला नेता भी हैं। गौरतलब है कि हालही में राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राज्य प्रभारी सचिन पायलट ने 2 दिन का दौरा किया था। उनके दौरे के बाद ही ये बदलाव किया गया है।
इस मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं।"
किसे कहां की कमान मिली?
- रायपुर शहर का अध्यक्ष: श्रीकुमार शंकर मेनन
- रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष: राजेंद्र पप्पू बंजारे
- बिलासपुर: सिद्धांशु मिश्रा
- बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष: महेंद्र गंगोत्री
- सुकमा जिला अध्यक्ष: हरीश लखमा को
- महासमुंद: द्वारिकाधीश यादव
- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी): अशोक श्रीवास्तव
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: सुरजीत सिंह ठाकुर
- रायगढ़ शहर: शाखा यादव
- सूरजपुर जिला: शशि सिंह कोर्राम
- बलरामपुर: हरिहर प्रसाद यादव
- बस्तर ग्रामीण: प्रेम शंकर शुक्ला
- दंतेवाड़ा: सलीम राजा उस्मानी
- धमतरी: तारिणी चंद्राकर
- दुर्ग शहर: धीरज बाकलीवाल
- कोंडागांव: रवि घोष
- राजनांदगांव: जितेंद्र उदय मुदलियार
- कोरबा जिलाध्यक्ष: मुकेश कुमार राठौर
रायगढ़ ग्रामीण से नागेंद्र नेगी, बालोद से चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार से सुमित्रा घृतलहरे, बेमेतरा जिले से पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा समेत 11 ऐसे मौजूदा जिलाध्यक्ष हैं, जिनको लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है, जिसके तहत वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से ये बदलाव किए जा रहे हैं। (इनपुट: भाषा)


