Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, जहरीली गैस की आशंका, शव निकालने में आ रही परेशानी

छत्तीसगढ़ में कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, जहरीली गैस की आशंका, शव निकालने में आ रही परेशानी

आत्माराम को बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, फलस्वरूप तीनों की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 27, 2024 23:31 IST, Updated : Jul 27, 2024 23:31 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नवागढ़ विकासखंड के कुंआ गांव में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से एक के बाद एक तीन लोगों (आत्माराम (55), रामकुमार (45) और राकेश साहू (25) की मौत हो गई। 

बेमेतरा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि किसान अखिलेश साहू के खेत को आत्माराम साहू ने बोने के लिए किराए पर लिया था और वहां कुएं में लगे मोटर के पाइप को ठीक करने के लिए आज वह (आत्माराम साहू) नीचे उतरा था। सिंह ने बताया कि जब आत्माराम कुएं में उतरा तब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तथा उसके बाद आत्माराम को बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, फलस्वरूप तीनों की मौत हो गई। 

शव बाहर निकालने की कोशिश जारी

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को मौके पर भेजा गया तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल को भी रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ का दल घटनास्थल पर मौजूद है तथा शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है। उनके अनुसार शवों के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद मौत के सही कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। 

जहरीली गैस से पहले भी हुई मौत

इस महीने की पांच तारीख को राज्य में दो अलग-अलग घटनाओं में कुएं के भीतर कथित जहरीली गैस के कारण 16 वर्षीय लड़की सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले में हुई घटना में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पड़ोसी कोरबा जिले में इसी तरह की घटना में पिता-पुत्री सहित चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ में पटरी पर गिरे पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन, ओडिशा में ट्रैक से उतरी मालगाड़ी

छत्तीसगढ़ में 3 महिलाओं सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 19 लाख रुपये का था इनाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement