Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गुरुग्राम में पकड़े गए पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधी, रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद

गुरुग्राम में पकड़े गए पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधी, रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद

पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को एक विशेष सूचना के बाद शुक्रवार को गुरुग्राम में केएमपी फ्लाईओवर के पास मोकलवास गांव से गिरफ्तार किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 09, 2021 10:15 pm IST, Updated : Jan 09, 2021 10:15 pm IST
गुरुग्राम में पकड़े गए पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधी, रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद- India TV Hindi
गुरुग्राम में पकड़े गए पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधी, रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद

गुरुग्राम | गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने यहां केएमपी फ्लाईओवर के पास मोकलवास गांव से पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि एक अपराधी के सर पर 25,000 रुपये का ईनाम तय था, जबकि तीन अन्य अपराधियों पर 5,000 रुपये का ईनाम लगाया गया था। पुलिस ने कहा कि नामजद अपराधी एक दर्जन से अधिक मामलों में शामिल थे, जिनमें हत्या का प्रयास, अपहरण और स्नैचिंग शामिल हैं।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को एक विशेष सूचना के बाद शुक्रवार को गुरुग्राम में केएमपी फ्लाईओवर के पास मोकलवास गांव से गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले, पुलिस ने गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ काली, जींद के अमरजीत, हिसार के अजीत उर्फ जीतू, सोनीपत के मोहित और रेवाड़ी जिले के मोनू के रूप में हुई। एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवाल ने कहा, "हरियाणा पुलिस ने अंकित पर 25,000 रुपये और अजीत, मोहित और मोनू पर 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। सभी गिरफ्तार आरोपी पूर्व में कई बार जेल की सजा काट चुके हैं।"

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement