Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

'हिंदुस्तानी भाऊ' को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धारा 144 का किया उल्लंघन

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में धारा 144 लागू की गई है, जिसके चलते लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और न ही धरना-प्रदर्शन कर सकते है। लेकिन, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने कोरोना के नियमों को तोड़ा, जिसके चलते पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 08, 2021 23:45 IST
'हिंदुस्तानी भाऊ' को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धारा 144 का किया उल्लंघन- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT 'हिंदुस्तानी भाऊ' को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धारा 144 का किया उल्लंघन

मुंबई: मुंबई में शिवाजी पार्क पुलिस ने शनिवार दोपहर को बिग बॉस-13 में नजर आ चुके अभिनेता विकास पाठक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, वह मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में बोर्ड की परीक्षा रद्द करने और स्कूल की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

यहां 31 छात्रों सहित कलाकार विकास पाठक भी प्रोटेस्ट के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे थे। वह एम्बुलेंस की मदत से पहुंचे थे।एम्बुलेंस की वजह से उन्हें किसी ने चेक नहीं किया और वह आसानी से प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए प्रोटेस्ट करने की बात की थी।

इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी थी, जिससे 'हिंदुस्तानी भाऊ' पहुंच न सके लेकिन शिवाजी पार्क पहुंचने के लिए एम्बुलेंस का सहारा लिया गया। वह एम्बुलेंस में बैठकर शिवाजी पार्क पहुंचे। हालांकि, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकी 31 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों को नोटिस देकर छोड़ भी दिया।

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में धारा 144 लागू की गई है, जिसके चलते लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और न ही धरना-प्रदर्शन कर सकते है। लेकिन, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने कोरोना के नियमों को तोड़ा, जिसके चलते पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement