Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पति ने की पत्नी की हत्या

"अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दो महीने पहले कूचबिहार के सिताई स्थित अपना ससुराल छोड़ दिया और अपने तीन बच्चों के साथ न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के भक्तिनगर में किराए के मकान में रहने लगी। मृतका की पहचान सुप्रिया सिन्हा के रूप में हुई है।"

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: February 13, 2023 14:47 IST
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पति ने की पत्नी की हत्या - India TV Hindi
Image Source : FILE पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पति ने की पत्नी की हत्या

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, "अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दो महीने पहले कूचबिहार के सिताई स्थित अपना ससुराल छोड़ दिया और अपने तीन बच्चों के साथ न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के भक्तिनगर में किराए के मकान में रहने लगी। मृतका की पहचान सुप्रिया सिन्हा के रूप में हुई है।"

पुलिस के मुताबिक, महिला का पति सुदीप वैश्य रविवार दोपहर करीब नौ लोगों के साथ सुप्रिया के घर आया जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी बीच सुदीप ने कथित तौर पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सुदीप को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

गैस सिलेंडर में विस्फोट से 4 लोगों की मौत

उधर, पश्चिम बंगाल के ही एक अन्य घटनाक्रम में दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक गुब्बारे बेचने वाले के हीलियम गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका रविवार रात जयनगर में मेले के दौरान हुआ, जब वहां कुछ लोग खड़े थे। 

विस्फोट में मारे गए चार लोगों में से दो नाबालिग थे। गुब्बारे बेचने वाले मुचिराम मंडल (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका हीलियम सिलेंडर फट गया। विस्फोट में मारे गए अन्य तीन लोगों की पहचान शाहीन मुल्ला (13), अबीर गाजी (8) और कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35) के रूप में हुई है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement