Monday, April 29, 2024
Advertisement

दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 500 मामले, एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में काला कवक या म्यूकरमाइकोसिस (Black Fungus) के करीब 500 मामले हैं और महानगर में इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 24, 2021 18:12 IST
दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 500 मामले, एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी: केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PHOTO दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 500 मामले, एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी: केजरीवाल

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में काला कवक या म्यूकरमाइकोसिस (Black Fungus) के करीब 500 मामले हैं और महानगर में इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने काला कवक के इलाज के लिए लोक नायक अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में विशेष केंद्र बनाए हैं लेकिन हमारे पास दवाएं नहीं हैं। रविवार को हमें इंजेक्शन नहीं मिला।’’ कवक के इलाज में प्रतिदिन प्रति मरीज पर चार से पांच इंजेक्शन का इस्तेमाल होता है। 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में काला कवक (Black Fungus) के करीब 500 मामले हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन करीब 400 से 500 इंजेक्शन मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों में इंजेक्शन बांट रही है। बाजार में इस दवा की काफी कमी है और इसका उत्पादन बढ़ाया जाना चाहिए। 

18 से 44 साल वालों के वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला, मिलेगी ये खास सुविधा

बता दें कि, म्यूकरमाइकोसिस या काला कवक उन लोगों में सामान्य तौर पर होता है जिनकी प्रतिरोधी क्षमता कोविड, मधुमेह, किडनी की बीमारी, लिवर या हृदय रोग, उम्र संबंधी जटिलताओं आदि के कारण कम होती हैं। इस तरह के रोगियों को अगर स्टेरॉयड दिया जाता है तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता और कम हो जाती है जिससे उनमें कवक का खतरा बढ़ जाता है। स्टेरॉयड को डॉक्टर की सलाह पर ही उचित तरीके से दिया जाना चाहिए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कोविड-19 रोगियों को चिकित्सकों की सलाह के बगैर स्टेरॉयड लेने से चेताया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement