Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के मामले पर सुनवाई, वकील बोले- उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है

सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के मामले पर सुनवाई, वकील बोले- उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली। इस दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने कहा कि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का कोई आधार नहीं था।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Avinash Rai Published : Apr 29, 2024 15:37 IST, Updated : Apr 29, 2024 15:37 IST
Arvind Kejriwal case hearing in Supreme Court lawyer Abhishek manu Singhvi said his arrest is illega- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सीएम केजरीवाल के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि क्या आफने जमानत को लेकर कोई याचिका दाखिल की है? इसके जवाब में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नहीं कोई याचिका दाखिल नहीं की गई है। इसका मतलब है कि आप गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ हैं? लेकिन आप बताइए आने जमानत की याचिका क्यों दाखिल नहीं की। इसके जवाब में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त आधार मौजूद हैं कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। 

Related Stories

अरविंद केजरीवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सिंघवी ने कहा कि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। सेक्शन 19 के तहत गिरफ्तार करने के लिए ईडी के पास क्या वजहें थीं। उन्होंने कोर्ट के समक्ष कहा कि जिन दस्तावेजों की बात ईडी कर रही है, उनसे अरविंद केजरीवाल का कोई लेना देना नहीं है। जब ईडी ने ईसीआईआर दाखिल की थी, उसके बाद से कभी गिरफ्तारी नहीं हुई। पिछले 18 महीने में। सिंघवी ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी से डेढ़ साल पहले मामला शुरू हुआ था। 3 चार्जशीट दाखिल हईं। सीबीआई ने भी चार्जशीट दाखिल की। सीबीआई वाले मामले में मेरा नाम नहीं है। 

ईडी पर क्या बोले केजरीवाल के वकील

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई और ईडी ने दिसंबर 2023 तक शराब नीति मामले में 10 डॉक्यूमेंट कोर्ट में लगाए। इनमें से एक में भी मेरा नाम नहीं था। राघव मंगुता, बुच्ची बाबू, बोइनपल्ली, एमएस रेड्डी के बयान लिए गए हैं। लेकिन किसी में भी अरविंद केजरीवाल के अपराध में शामिल होने की बात नहीं आई है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं। बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस मामले में जेल में बंद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement